ब्लाॅक अगस्त्यमुनि के खिलाड़ियों ने बनाया दबदबा
खेल महाकुम्भ के चैथे दिन विभिन्न आयु वर्ग की प्रतियोगिताएं
रुद्रप्रयाग। जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ के चैथे दिन विभिन्न आयु वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता के मुकाबले हुए, जिसमें अगस्त्यमुनि ब्लॉक के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बनाये रखा। स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग, विद्यालयी शिक्षा, खेल एवं पंचायती राज विभाग की ओर से आयोजित खेल महाकुम्भ में विभिन्न ब्लॉकों से आये खिलाड़ियों द्वारा अपनी प्रतिभा बेहतर प्रदर्शन किया जा रहा है। कबड्डी मुकाबलों में बालकों की अण्डर 14 आयु वर्ग में अगस्त्यमुनि ब्लॉक ने प्रथम, जखोली ने द्वितीय तथा ऊखीमठ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग में जखोली ने प्रथम, अगस्त्यमुनि ने द्वितीय तथा ऊखीमठ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर 17 बालक वर्ग में अगस्त्यमुनि ने प्रथम, जखोली ने द्वितीय तथा ऊखीमठ ने तृतीय, बालिका वर्ग में ऊखीमठ ने द्वितीय तथा जखोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर 21 बालक वर्ग में अगस्त्यमुनि ने प्रथम, ऊखीमठ ने द्वितीय तथा जखोली ने तृतीय, बालिका वर्ग में अगस्त्यमुनि ने प्रथम, ऊखीमठ ने द्वितीय तथा जखोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में क्रीड़ा प्रभारी भगत गुसाईं, शेर मोहम्मद, नागेन्द्र कण्डारी, पंकज जोशी, खेल प्रशिक्षक कमलेश जमलोकी, जितेन्द्र रावत, दीपक रावत, मनवर नेगी, विजय सिंह आदि का सहयोग रहा। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी केएन गैरोला बीओ मनोज बजरियाल, राधिका आदि मोजूद रहे।
