गाय और उसके बछड़े को गुलदार ने बनाया निवाला
फली पसालत मेें गुलदार की दहशत से ग्रामीणों में दहशत
रुद्रप्रयाग। केदारघाटी के फली पसालत में गुलदार ने एक गाय व एक बछड़े को अपना निवाला बनाया, जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजड़ा लगाकर गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
ब्लाॅक ऊखीमठ के फली पसालत में पिछले लंबे समय सेे गुलदार का आतंक बना हुआ है, जिससे क्षेत्रीय ग्रामीण शाम ढलते ही अपने घरों में दुबक रहे है। महिलाएं व बच्चे एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए कतरा रहे है। शाम ढलते ही गुलदार गांव के पास पहुंच रहा है। जिससे ग्रामीण दहशत में है। गत रात्रि को फली पसालत गांव के धर्मेंद्र सेमवाल की गौशाला को तोड़कर गुलदार अंदर घुसा। और अंदर खूंटे से बंधी गाय व बछड़े को अपना निवाला बना दिया। गुरूवार सुबह जब पीड़ित अपनी गौशाला गाय को घास देने पहुंचे, तो गौशाला में गाय व बछड़ा दोनों सुबह मृत अवस्था में देखकर कर पीड़ित के होश उड गए। इससे पूर्व भी गुलदार फली गांव में एक भैंस को अपना निवाला बना चुका है। स्थानीय ग्रामीण इस संबंध में कई बार वन विभाग को अवगत करा चुके है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। पीड़ित धर्मेन्द्र सेमवाल ने वन विभाग से उचित मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही विभाग से क्षेत्र में पिंजड़ा लगाकर गुलदार को पड़कने की मांग भी की है।
