खेलों से होता है शारीरिक के साथ मानसिक विकास: चौधरी,
अभ्युदय यूथ क्लब की ओर से आयोजित एकल विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिताएं संपंन।
रुद्रप्रयाग। अभ्युदय यूथ क्लब के अंतर्गत रुद्रप्रयाग अंचल के एकल विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिताएं संपंन हुई, जिमसें विभिन्न प्रतियोगिताएं संपादित की गई। कोटेश्वर मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ अंचल अध्यक्ष कोटेश्वर महंत शिवानंद गिरी महाराज एवं विधायक भरत सिंह चौधरी ने किया।
इस अवसर पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि खेल हमारे जीवन में जरुरी है। इससे शारीरिक व मानसिक विकास होता है। सामाजिक कार्यकर्ता सूरज सिंह राणा ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सभी ने पूरे दमखम के साथ अपनी प्रतिभा दिखाई। अंचल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में बृजेश प्रथम, निखिल द्वितीय व अशित तीसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर बालिका वर्ग सिमरन प्रथम, सिमरन द्वितीय व लक्ष्मी तीसरे, 200 मीटर बालक वर्ग में आयुष प्रथम, अशोक द्वितीय व कार्तिक तीसरे, 200 मीटर बालिका वर्ग मुस्कान प्रथम, राधिका द्वितीय, लक्ष्मी तृतीय, 400 मीटर बालक वर्ग में अनुज प्रथम, कृष्ण द्वितीय व ध्रूव ने तीसरा स्थान हासिल किया।
400 मीटर बालिका वर्ग राधिका प्रथम, आरुषी द्वितीय व अक्षरा तीतृय, ऊंची कूद के बालक वर्ग में कार्तिक प्रथम, धु्रव द्विीय व मोहित तृतीय, बालिका वर्ग में लक्ष्मी प्रथम, मानसी द्वितीय व सिमरन तृतीय, लंबी कूद के बालक वर्ग में शुभम प्रथम, मोहित द्वितीय व सुयीश तीसरे स्थान पर रहा। योग आचार्य बहन संतोषी प्रथम, मनीषा द्वितीय योग आचार्य भाई प्रतियोगिता में उमेश ने बाजी मारी। इस मौके पर कार्यालय प्रमुख रुद्रप्रयाग मनोज बिष्ट, संस्था के सचिव संतोष मेवाल, कार्यालय प्रभारी विजय कप्रवान, भाग अभियान प्रमुख नरेंद्र, धर्मवीर, अखिलेश, कुलदीप समेत अन्य मौजूद थे।