बदरीनाथ। चमोली
बदरीनाथ धाम में हाल में हुई बर्फबारी के बाद से कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। धाम में नाले और झरने जमने लगे हैं। दिन में धूप खिलने पर तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को राहत मिल रही है, लेकिन सुबह और शाम को शीतलहर से जीना मुहाल हो रहा है। देश के अंतिम गांव माणा में भी कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है।
ठंड को देखते हुए कई ग्रामीण अपने गांवों को छोड़कर शीतकालीन प्रवास स्थलों की ओर लौटने लगे हैं। अपने परिवार के साथ बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा पर गए कैलाश नौटियाल ने बताया कि बदरीनाथ धाम में ठंड तो बढ़ गई है, लेकिन धाम का सौंदर्य और वातावरण मन को सुकून पहुंचा रहा है। धाम में सुबह और शाम को ठंड बढ़ रही है, जबकि दिनभर चटख धूप खिलने से गुनगुनी धूप में धाम के सौंदर्य में भी निखार आ रहा है।