मिस काॅल से मिलेगी युवाओं को बेरोजगारी का आंकड़ा
रोजगार दो न्याय दो को लेकर युवा कांग्रेस ने किया पोस्टर लांच
ऊखीमठ। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कर्मवीर सिंह कुंवर के नेतृत्व में रोजगार दो न्याय दो अभियान के तहत पोस्टर लांच किया गया, जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर टोल फ्री नम्बर पर बेरोजगारों से मिस कॉल करवाई जाएगी और बेरोजगारी का आंकड़ा भी सामने आएगा।
युवा जिलाध्यक्ष कर्मवीर कुंवर ने बताया कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने में नाकाम रही है। चाहे भर्ती घोटाला हो या पेपर लीक मामला हो। ये प्रदेश सरकार की नाकामी को दिखाते हैं। उत्तराखंड सैन्य प्रदेश के रूप में जाना जाता है, लेकिन अग्नि वीर योजना के तहत युवाओं की सेना में भागीदारी कम हो रही है। बेरोजगारों की इस न्याय की लड़ाई को कांग्रेस पार्टी और युवा कांग्रेस प्रमुखता से लड़ेगी। उन्होंने 8860812345 टोल फ्री नम्बर पर अधिक से अधिक मिस कॉल कर न्याय दो रोजगार दो अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर पूर्व सभासद प्रदीप धर्मवान, रविन्द्र रावत, जिला महासचिव धर्मेन्द्र पुष्पवान, ऋषित शैव, शिवम, निमिष, अनुराग, रोहित पंवार, विनय शैव, गौरव, अमन आदि युवा शामिल रहे।