पार्टी प्रत्याशियों के प्रलोभनों से दूर रहने का प्रयास करें: प्रबोध
स्वच्छ लोकतंत्र को लेकर मतदाताओं से की सहयोग की अपील,
रुद्रप्रयाग। लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन से दूर रहना है। चुनाव में किसी भी पार्टी का प्रत्याशी मतदाताआंे को प्रलोभन देने का प्रयास कर सकता है या फिर डरा धमकाकर अपने पक्ष में वोट देने की मांग कर सकता है। ऐसे में मतदाताओं को घबराना और डरना नहीं है। पुलिस हर कदम पर मतदाताओं के साथ खड़ी रहेगी। प्रलोभन देने वाले प्रत्याशी व उनके कार्यकर्ताओं की जानकारी पुलिस को दें। स्वच्छ लोकतंत्र की स्थापना को लेकर मतदाताओं का सहयोग जरूरी है।
खास बातचीत में पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल ने कहा कि स्वच्छ लोकतंत्र की स्थापना को लेकर स्वच्छ तरीके से चुनाव होना आवश्यक है। ऐसे में जरूरी है कि मतदाता बिना किसी प्रलोभन के मतदान करें। अगर उन्हें कोई डराता या धमकाता है तो इसकी शिकायत सीधे पुलिस से करें। पुलिस हर कदम पर मतदाताओं के साथ खड़ी रहेगी। लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी का प्रत्याशी या कार्यकर्ता मतदाताओं को पैंसे देता है या फिर उन्हें डराकर वोट की मांग करता है तो मतदाताओं को घबराने की जरूरत नहीं है। मतदाताओं को जागरूकता दिखाकर पुलिस को सूचना देनी है। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरी तरह से हर मतदाता के साथ खड़ी रहेगी और सभी से निर्भीक होकर मतदान करवाया जाएगा।
जिले में 345 मतदान केन्द्र और 362 मतदेय स्थल हैं। फोर्स की डिमांड पूरी हो चुकी है। सत्यापन की कार्यवाही चल रही है। संवेदनशील स्थानों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में 1 लाख 94 हजार 342 मतदाता है, जिसमें केदारनाथ विधानसभा में 90 हजार 292 व रुद्रप्रयाग विधानसभा में 1 लाख 4 हजार 50 मतदाता शामिल हैं। जिले में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। यहां 97 हजार 767 महिलाएं इस बार मतदान करेंगी। उन्होंने सभी मतदाताओं से निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की।
लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील
रुद्रप्रयाग। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल के नेतृत्व में पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स (आईटीबीपी) एवं फायर सर्विस ने तिलवाड़ा, सुमाड़ी, रामपुर तथा सिल्ली में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के दौरान आम जनमानस से आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान किसी राजनैतिक पार्टी के दबाव में आये बिना, अधिक से अधिक एवं निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। फ्लैग मार्च का उद्देश्य यह है कि पुलिस प्रशासन भी स्वस्थ एवं निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर तैयार है और आमजनमानस भी लोकतंत्र में बढ़-चढ़कर भाग लें। पुलिस उपाधीक्षक ने अराजक तत्वों को हिदायत कि भ्रामक खबर फैलानें तथा अपराध एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायगी। इस दौरान फ्लैग मार्च में शामिल रहे सभी कार्मिकों को पुलिस उपाधीक्षक ने मतदान करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि राजीव चौहान, चौकी प्रभारी तिलवाड़ा मंजुल रावत सहित पुलिस, फायर तथा पैरामिलिट्री फोर्स के जवान मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर प्रभारी निरीक्षक थाना गुप्तकाशी राकेन्द्र कठैत के नेतृत्व में गुप्तकाशी पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स (आईटीबीपी) तथा फायर सर्विस के साथ गुप्तकाशी, नाला, नारायणकोटि में फ्लैग मार्च किया।
इस मौके पर इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक गुप्तकाशी राकेंद्र सिंह कठैत, निरीक्षक आईटीबीपी सुधीर रावत, चौकी प्रभारी फाटा विजय शैलानी, अपर उपनिरीक्षक यशपाल सिंह सहित पुलिस, फायर तथा पैरामिलिट्री फोर्स के जवान मौजूद रहे। इधर, पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी हर्षवर्द्धनी सुमन के नेतृत्व में पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स एवं फायर सर्विस ने कोतवाली सोनप्रयाग व चौकी फाटा क्षेत्रान्तर्गत कस्बा सोनप्रयाग, कोणगढ, सीतापुर, रामपुर, सेरसी तथा फाटा में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च में पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी हर्षवर्द्धनी सुमन, प्रभारी निरीक्षक सोनप्रयाग देवेन्द्र सिंह असवाल, चैकी प्रभारी गौरीकुण्ड ललित मोहन भट्ट, चौकी प्रभारी फाटा विजय शैलानी, सहित पुलिस, फायर तथा पैरामिलिट्री फोर्स के जवान मौजूद रहे।