केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग
ट्रेड यूनियन व किसान सभा ने पुराने विकास भवन में दिया धरना
रुद्रप्रयाग। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) व अखिल भारतीय किसान सभा जिला कौंसिल ने 2021 लखिमपुर खीरी में मारे गए किसान व पत्रकार के हत्या मामले में केंद्रीय केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा पर कार्रवाही न होने पर धरना दिया। उन्होंने केंद्र सरकार से केंद्रीय राज्य मत्री को मंत्रीमंडल से बर्खास्त कर जेल भेजने की मांग की। मंगलवार को सीटू के जिला महामंत्री वीरेंद्र गोस्वामी व किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष दौलत सिहं रावत के नेतृत्व में संयुक्त रुप से पुराने विकास भवन में धरना दिया।

धरने को संबोधित करते हुए वीरेंद्र गोस्वामी ने कहा कि पूरे देश में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और औद्योगिक फैडरेशन तथा संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर धरना प्रदर्शन किए जा रहे है। भाजपा के मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने लखिमपुर खीरी में षडयंत्र रचकर तीन अक्तूबर 2021 को अपने बेटे की कार से चार किसान व पत्रकार की हत्या की थी। इसमें केंद्रीय मंत्री की संलिप्तता होने के बाद भी केंद्र सरकार ने अजय मिश्रा को पद से नहीं हटाया। जिस कारण आज तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

धरना स्थल पर न्यूनतम वेतन लागू करने, किसानों से किए समझौते को लागू करने, मनरेगा को शहरी क्षेत्रों में लागे कर दो सौ दिन का काम व छः सौ रुपए मजदूरी देने, मजदूर विरोधी श्रम संहिताओं को रद्द करने समेत अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर मदन सिंह रावत, दौलत सिंह, बलवंत सिंह, बीरा देवी, विजय लक्ष्मी, पूजा देवी, लक्ष्मी देवी, श्यामा देवी, धूरी देवी, गोदाम्बरी देवी समेत अन्य मौजूद थे।