विधायक चौधरी ने परिजनों से मुलाकात कर संवेदना की व्यक्त
बीते बृहस्पतिवार को गहड़खाल में गुलदार ने बच्ची को बनाया था निवाला
रुद्रप्रयाग। विधायक भरत सिंह चौधरी अगस्त्यमुनि विकासखंड के ग्राम पंचायत गहड़खाल में गुलदार का शिकार बनी ढाई वर्षीय मिष्टी के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने मृतक बच्ची के प्रति संवेदना व्यक्त कर परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही वन विभाग को गुलदार को पकड़ने के लिए हर प्रकार के संसाधनों का उपयोग करने के निर्देश दिए।

बीते बृहस्पतिवार को बच्छणस्यूं क्षेत्र के गहडखाल गांव में गुलदार ने एक बच्ची को गुलदार ने मार डाला था। जिसके बाद विधायक भरत सिंह चौधरी ने मृतक बच्ची के घर जाकर उसके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को हर प्रकार की मदद देने के का भरोसा दिया। उन्होंने वन विभाग को सभी प्रकार के संसाधनों का प्रयोग कर जल्द से जल्द गुलदार पकडने के निर्देश दिए। साथ ही गुलदार को मारने के लिए शिकारी की तैनाती का विकल्प भी रखा। विधायक ने ग्रामीणों को अपने व खासतौर पर बच्चों का ध्यान देने को कहा। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें अकेले विद्यालय न भेजने को कहा, जबकि महिला मंगल दल को गांव के पैदल व अन्य पहुंच मार्गो के किनारे जमी झाड़ियों को काटने को कहा। जिससे खतरा कुछ कम किया जा सके। इस मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कप्रवाण, जिला महामंत्री भारत भूषण समेत अन्य मौजूद थे।
