क्रिकेटर ऋषभ पंत ने किए बाबा केदार के दर्शन
बद्री विशाल के दर्शन के बाद पंत पहुंचे केदारनाथ
रुद्रप्रयाग। भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज और विकेट कीपर ऋषभ पंत बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंचे। इस दौरान उनके साथ खानपुर विधायक उमेश शर्मा भी मौजूद रहे। केदारनाथ धाम पहुंचने पर युवा बल्लेबाज का बद्री-केदार मंदिर समिति और तीर्थ पुरोहित समाज की ओर से भव्य स्वागत किया। युवा बल्लेबाज को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डाॅ हरीश गौड़ ने बताया कि प्रसिद्ध क्रिकेटर ऋषभ पंत बदरीनाथ दर्शन के पश्चात हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे, जहां बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति सहित तीर्थपुरोहित एवं तीर्थयात्रियों ने उनका स्वागत किया। हेलीपैड से ऋषभ पंत सीधे केदारनाथ मंदिर दर्शन को पहुंचे।

दर्शन करने के बाद बीकेटीसी की ओर से उन्हें भगवान केदारनाथ का प्रसाद, रूद्राक्ष माला एवं विभूति अंगवस्त्र भेंट किया गया। बता दें कि ऋषभ पंत गंगोलीहाट (पिथौरागढ़) के मूल निवासी हैं। अब उनका परिवार रूड़की में रहता है। सबसे कम पारियों में एक हजार रन बनाने का रिकार्ड उनके नाम है। भारत के गिलक्रीस्ट कहे जाने वाले ऋषभ पंत बायें हाथ के बल्लेबाज हैं। केदारनाथ मंदिर परिसर में दर्शन करने के बाद बड़ी संख्या में उनके प्रशंसकों ने उनके साथ फोटो खिंचवाई।

इस अवसर पर केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव एवं बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, कार्याधिकारी आरसी तिवारी, पुजारी शिव लिंग, प्रबंधक प्रदीप सेमवाल एवं अरविंद पंत, कुलदीप धर्मवाण आदि मौजूद रहे।









