बड़ोनी के ऐतिहासिक कार्यो से छात्रों को कराया परिचित
केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि में लोक संस्कृति दिवस का आयोजन
रुद्रप्रयाग। केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि में लोक संस्कृति दिवस का धूमधाम से आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली छात्रों ने लोक गीत, लोक नृत्य सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

केन्द्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि प्राचार्य विजय नैथानी की अध्यक्षता में आयोजित लोक संस्कृति दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि शिक्षाविद एवं समाजसेवी चन्द्रशेखर बेंजवाल ने स्वर्गीय इन्द्रमणी बड़ोनी के ऐतिहासिक कार्यों से छात्रों को परिचित करवाया। साथ ही अपनी बोली और अन्य संस्कारों को संजोने और हस्तांतरित करने को लेकर जागरूक रहने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि सामाजिक एवं संस्कृतिकर्मी चन्द्र सिंह नेगी ने छात्रों को स्थानीय वेशभूषा एवं लोक परम्परा के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा अपने सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व के स्थलों के प्रति संवेदनशील रहने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के संगीत शिक्षक विरेन्द्र ने छात्रों के साथ स्थानीय बोली में लोकगीतों की आदर्श प्रस्तुति प्रस्तुत की। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अनीश जोशी ने कार्यक्रम में सम्मलित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस दौराने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने लोक संस्कृति को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न लोकगीतों एवं लोकनृत्यों के माध्यम से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का सफल संचालन दीपक जोशी ने किया।
