शराब के 68 पव्वों के साथ गिरफ्तार
रुद्रप्रयाग। कोतवाली पुलिस ने 68 अंग्रेजी शराब पव्वे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध कोतवाली रुद्रप्रयाग में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने जनपद में नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने, अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा किसी भी प्रकार के अपराधों की रोकथाम के लिए जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने सुखदेव सिंह निवासी बेला के कब्जे से 68 पव्वे अंग्रेजी शराब सोलमेट ब्लू व्हिस्की बरामद की। जिसके विरूद्ध कोतवाली रुद्रप्रयाग में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिनेश सती चैकी, कांस्टेबल अभिषेक कुमार व धर्मवीर सिंह शामिल है।
