छात्रों ने स्कूलों में चलाया विशेष स्वच्छता अभियान
नगर पालिका रुद्रप्रयाग में सफाई कर्मियों की मेडिकल जांच
रुद्रप्रयाग। ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ पखवाड़े के तहत जिलाधिकारी डाॅ सौरभ गहरवार के निर्देशन में जनपद में लगातार स्वच्छता अभियान जारी है। नगर पंचायत, ग्राम पंचायत, शिक्षण संस्थानों समेत सरकारी एवं निजी संस्थानों में विशेष स्वच्छता अभियान बुधवार को भी जारी रहा।


स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चंद्रनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं अन्य छात्रों ने विद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया। वहीं ग्राम सभा जग्गी कांडई में महिला मंगल दल की अगुआई में ग्रामीणों ने पूरे गाँव में प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया।






महिलाओं ने ग्रामीणों को गांव में कूड़ा न फैलाने की अपील भी की। ग्राम सभा पपड़ासू में भी ग्रामीणों ने विशेष स्वच्छता अभियान चलाते हुए गांव में कूड़ा न फैलाने की शपथ भी ली। केदारनाथ घाटी में यात्रा मार्ग से लेकर मंदिर परिसर तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। उधर, केदारनाथ धाम में मंदाकिनी एवं सरस्वती नदी में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा गंगा घाटों की सफाई की गई। सुलभ इंटरनेशनल और नगर पंचायत केदारनाथ के सफाई कर्मियों ने पूरी घाटी में अभियान चलाते हुए दर्शनों के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं को भी धाम में कूड़ा न फैलाने के लिए जागरूक किया। वहीं दूसरी ओर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा एवं इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 के तहत नगर पालिका रुद्रप्रयाग में पर्यावरण मित्रों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सभी पर्यावरण मित्रों की मेडिकल जांच की गई।









