ब्लड बैंक टीम ने रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों के बारे में किया जागरूक
जखोली में 41 ने कराया रक्तदाता पंजीकरण,
आयुष्मान भवः अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय जखोली में हुआ रक्तदाता पंजीकरण शिविर
रुद्रप्रयाग। स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच प्रत्येक लाभार्थी तक सुनिश्चित करने के लक्ष्य के साथ शुरू हुए आयुष्मान भवः अभियान के तहत बुधवार को राजकीय महाविद्यालय जखोली में रक्तदाता पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयुष्मान भारत अभियान के साथ-साथ रक्तदान के फायदों व उससे जुड़ी भ्रांतियों के बारे में जागरूक किया गया।
राजकीय महाविद्यालय जखोली में जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग की ब्लड बैंक टीम की ओर से पैथोलॉजिस्ट डाॅ मनीष के नेतृत्व में रक्तदान पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के प्रथम सत्र में 41 छात्र-छात्राओं के ब्लड ग्रुप की जांच कर उनका रक्तदाता के रूप में पंजीकरण किया गया। शिविर के द्वितीय सत्र में पैथोलॉजिस्ट डाॅ मनीष ने ई-रक्तकोष व रक्तदान के लाभ व उससे जुड़ी भ्रांतियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रक्तदान सुरक्षित और फायदेमंद है। स्वस्थ लोगों को साल में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों के बारे में बताया कि यह भ्रांति है कि रक्तदान करने से दर्द होता है, जबकि रक्तदान करने में एक सूई चुभने जितना दर्द होता है। यह भी भ्रांति है कि रक्तदान करने से शरीर कमजोर होता है, जबकि तथ्य यह है कि स्वस्थ व्यक्ति साल में तीन माह के अंतराल में चार बार रक्तदान कर सकता है। उन्होंने कहा सेहतमंद व्यक्ति जिसकी खान-पान की आदतें सही हों व रक्तदान कर सकता है। रक्तदान का शारीरिक गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ता। इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ माधुरी, डाॅ बबीत, अनील सेमवाल, प्रीतम सिंह सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एचसीएस मर्तोलिया ने बताया कि आयुष्मान भवः अभियान के तहत जनपद में 20 रक्तदान एवं रक्तदाता पंजीकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भवः सेवा पखवाड़े के तहत 22 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली व 27 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा मेलों का आयोजन किया जाएगा। बताया कि इन विशेषज्ञ स्वास्थ्य मेलों में राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनेगर की विशेषज्ञ मेडिकल टीम द्वारा प्रसूति एंव स्त्री रोग, बाल चिकित्सा, ईएनटी, नेत्र, मनोरोग आदि की स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाएगी।