गढ़वाल सांसद के आश्वासन के बाद संघर्ष समिति का धरना स्थगित
दो माह के भीतर कार्य शुरू नहीं होने पर पुनः होगा उग्र आंदोलन,
अगस्त्यमुनि। अगस्त्यमुनि-बेड़ूबगड़ बाईपास निर्माण की मांग और अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों के उत्पीड़न के विरोध में बाईपास निर्माण संघर्ष समिति एवं व्यापार संघ का आन्दोलन 12 वें दिन गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के आश्वासन के बाद स्थगित हो गया। दो माह में बाईपास निर्माण प्रारम्भ नहीं हो पाया तो संघर्ष समिति अपने आंदोलन को पुनः उग्र रूप से प्रारम्भ करेगी। यह घोषणा संघर्ष समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न नेगी ने धरना स्थल पर हुई बैठक में की।

उन्होंने बताया कि संघर्ष समिति की सोमवार को हुई बैठक के बाद एक शिष्टमण्डल एनएच के अधिशासी अभियन्ता से मिलने गया था। शिष्टमंडल के सदस्यों ने अधिशासी अभियन्ता से नये नोटिस एवं अतिक्रमण के संबंध में वार्ता की। अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि पिछले दिनों विभाग की ओर से अतिक्रमण पर चिह्नीकरण करने के बाद ये नोटिस दिए गये हैं। जिन पर फिलहाल कोई कार्यवाही के आदेश नहीं हैं। वहीं उन्होंने बाईपास निर्माण को लेकर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत से फोन पर वार्ता की। सांसद ने आश्वासन दिया कि बाईपास निर्माण पर कार्यवाही गतिमान है। शीघ्र ही बाईपास निर्माण का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। इन सब परिस्थितियों के बाद सर्व सम्मति से आंदोलन को फिलहाल स्थगित किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि दो माह में अगर बाईपास निर्माण पर कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई तो संघर्ष समिति अपने आन्दोलन को उग्र रूप में पुनः प्रारम्भ करेगा।

उन्होंने कहा कि संघर्ष समिति द्वारा अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों के उत्पीड़न के मामलों को लेकर उच्च न्यायालय में अपना पक्ष रखने पर सहमति बनी है, जिसके लिए सभी व्यापारियों एवं भवन स्वाकिमयों से सहयोग की अपील की गई है। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण, व्यापार संघ के जिला महामंत्री मोहन रौतेला, व्यापार संघ के संरक्षक पुष्कर सिंह कंडारी, व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन बिष्ट, महामंत्री त्रिभुवन नेगी, प्रदीप जिरवाण, रोहित रावत व्यापार संघ के प्रदेश संगठन मंत्री मोहम्मद उस्मान, वीरेन्द्र भट्ट, वीरपाल चौहान, भरत आर्य वीरेन्द्र नेगी, राजेन्द्र बिष्ट, बृजपाल साहनी, भगवती नेगी, कुंवरलाल सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।

