गर्भावस्था के दौरान महिलाएं करें संतुलित व पौष्टिक आहार: देवेश्वरी
नाला में आयोजित गोद भराई कार्यक्रम में महिलाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग
गुप्तकाशी। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से गुप्तकाशी सेक्टर के ग्राम पंचायत नाला में पोषण अभियान के अन्तर्गत गोद भराई, अन्नप्राशन, स्वस्थ बालक प्रतियोगिता, व्यंजन प्रदर्शनी और पोषण रंगोली कार्यक्रमांे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान गर्भवती माताओं को गोद भराई में प्रसाद वितरित किया गया।

सीडीपीओ देवेश्वरी कुंवर ने महिलाओं को पोषण के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को संतुलित व पौष्टिक आहार को अपनी दिनचर्या में शामिल किया जाना चाहिए। विभाग की ओर से सुपोषित बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम में विभिन्न आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को सुंदर रंगोली, पौष्टिक आहारों की प्रदर्शनी के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुपरवाइजर उर्मिला मैठाणी, महिला मंगल दल के सदस्य, परवेन्द्र, उपासना सेमवाल समेत कई आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रही।
