अवमुक्त धन का तय समय पर प्रगति करें प्रस्तुत: नरेश
सीडीओ ने ली जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा बैठक
रुद्रप्रयाग। मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने कहा कि सभी अधिकारी विकास कार्यों के लिए अवमुक्त धनराशि का सही उपयोग करके तय समय पर कार्य की प्रगति प्रस्तुत करें। विकास भवन सभागार में जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में 30 सूत्रीय कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं उनके अधीन परिसंपत्तियों का विवरण गूगल शीट पर अपलोड करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि विभागों की जो योजनाएं संचालित हो रही हैं, उनका विवरण एवं उनके अधीन जो भी परिसंपत्तियां हैं उस स्थान एवं क्षेत्र का नाम जहां पर संपत्ति अवस्थित है का पूरा विवरण उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही सड़क मार्ग से जुड़े विभागों द्वारा गड्ढा मुक्त किए गए सड़कों का विवरण भी कि0मी0 में डाटा फीड कराने को कहा। स्वास्थ्य विभाग के अधीन स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य, उपकेंद्रों का भी विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संदीप भट्ट, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, जिला उद्यान अधिकारी योगेन्द्र चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. अखिलेश मिश्र, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विमल सिंह गुंसाई, जिला सेवायोजन अधिकारी कपिल पाण्ड, जिला सहायक निबन्धक रणजीत सिंह राणा, महाप्रबंधक उद्योग केंद्र महेश प्रकाश सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
