खेल गतिविधियों से छात्रों को मिलता है अवसर: सेमवाल
शरद एवं शीतकालीन जिला स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रयोगिता संपंन
खिलाड़ियों के लिए किया जा रहा बेहतर माहौल तैयार: चौधरी
अगस्त्यमुनि। पुरस्कार वितरण के साथ ही प्रारम्भिक शिक्षा की शरद एवं शीतकालीन जनपद स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन हुआ। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी अतुल सेमवाल ने प्रतियोगिता को निर्विघ्न, निर्विवाद एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले समस्त शिक्षकांे, शिक्षक संगठनों के समस्त पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से छात्र छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है।
क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं से छात्र का सर्वांगीण विकास होता है। जिला खेल समन्वयक मनवर रावत ने बताया कि इन तीन दिनों में प्राथमिक एवं जूनियर स्तर पर लोकनृत्य, अन्ताक्षरी, सुलेख, मानचित्र, कबड्डी, खो-खो, दौड़, कूद, गोला तथा चक्र क्षेपण सहित कई प्रतियोगितायें आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में अगस्त्यमुनि ब्लॉक के छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए ऑवर ऑल चैम्पियनशिप जीती। वहीं जखोली ने दूसरा तथा ऊखीमठ ब्लॉक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। व्यक्तिगत चैम्पियनशिप अगस्त्यमुनि की शालिनी ने जीती।
इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि आज केन्द्र एवं प्रदेश सरकार खेल एवं खिलाड़ियों के लिए न केवल बेहतर माहौल तैयार कर रही है, बल्कि इसके लिए बेहतर संसाधन भी जुटा रही है। खेल महाकुम्भ से जहां ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है तो मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना से प्रतिभावान खिलाड़ियों को छात्रवृति दी जा रही है। उन्होंने आयोजकों को हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया।
विशिष्ट अतिथि जिपंस कुलदीप कण्डारी ने कहा कि खेलों से शारीरिक ही नहीं मानसिक विकास होता है। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं खेल संयोजक अतुल सेमवाल, जिला क्रीड़ाधिकारी निर्मला पन्त, जिला खेल समन्वयक मनवर सिंह रावत, प्राशिसं अध्यक्ष विक्रम झिंक्वाण, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ अध्यक्ष शिवसिंह पंवार सहित दोनों संगठनों के सभी पदाधिकारी, जिला खेल सह समन्वयक हनीफ सिद्धिकी मौजूद रहे। इससे पूर्व अतिथियों ने फील्ड मार्शल सतेसिंह असवाल के नेतृत्व में प्रतिभागियों द्वारा निकाले मार्च पास्ट की सलामी ली और झण्डारोहण किया। कार्यक्रम का संचालन गिरीश बेंजवाल, दीपेन्द्र बिष्ट तथा अनूप नेगी ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में मुरारी लाल, दीपेन्द्र बिष्ट, अजय कुमार, आनन्द प्रकाश, विनोद प्रकाश, कुलदीप रावत, कर्णपाल सिंह भण्डारी, शहाबुद्दी सिद्धिकी, नीलम बिष्ट, सुनीता भण्डारी, कविता भट्ट, सुन्दरलाल आर्य, माधवसिंह नेगी आदि का सहयोग रहा।