रैली को लेकर रुद्रप्रयाग से बड़ी संख्या में रवाना हुए शिक्षक
रुद्रप्रयाग। राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रांतीय आह्वान पर जनपद से बड़ी संख्या में शिक्षक राजधानी के लिए रवाना हुए, जो शनिवार देर शाम राजधानी पहुंच गए। राशिसं के इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड राज्य प्राथमिक संघ, उत्तराखंड माध्यमिक संघ, प्रधान संगठन रुद्रप्रयाग एवं क्षेत्र पंचायत प्रमुख अगस्त्यमुनि विजया देवी ने अपना समर्थन दिया। राशिसं के जिलाध्यक्ष नरेश भट्ट और मंत्री आलोक रौथाण ने समर्थन के लिए सभी संगठनों का आभार जताया।


सरकार जागरण रैली सरकार द्वारा वादाखिलाफी जा रही है। रैली में उत्तराखंड के गढ़वाल व कुमायूं मंडल सहित तेरह जनपदों के लगभग बीस हजार शिक्षक शिरकत करने जा रहे हैं। राशिसं रुद्रप्रयाग के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार भट्ट व जिलामंत्री आलोक रौथाण ने देहरादून रवाना होते हुए जनपद के तीनों ब्लॉक व 105 विद्यालय शाखध्यक्ष व मंत्रियों का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार का शिक्षकों के प्रति जो रवैया है, उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। राशिसं रुद्रप्रयाग अपने प्रांतीय नेतृत्व के साथ शिद्दत से खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक साथी आज प्रातः 10 बजे परेड ग्राउंड में पहुंच जाएं और रैली को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग करें।


