केदारनाथ धाम में कल से तीर्थ पुरोहित बैठेंगे आमरण अनशन पर,
तीर्थ पुरोहितों ने केदारनाथ में दिया धरना,
श्रद्धालुओं ने किया मांगों का समर्थन
रुद्रप्रयाग। भू-स्वामित्व (भूमिधर अधिकार) सहित अपनी अनेक मांगों को लेकर केदारनाथ तीर्थ पुरोहितों ने रविवार को भी केदारनाथ धाम में धरना दिया। हालांकि रविवार को दुकाने खुल गई, जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली। मगर तीर्थ पुरोहित और व्यापारी कल सोमवार से आमरण अनशन शुरू कर आंदोलन को और तेजी देंगे।
केदानाथ में शनिवार को सभी तीर्थ पुरोहित एवं स्थानीय व्यापारियों के बंद के बाद रविवार को भले ही दुकाने खोल दी गई, लेकिन धरना जारी रहा। केदारनाथ मंदिर परिसर में धरना देते हुए केदारसभा के साथ ही व्यापारियों ने आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया। तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि केदारनाथ आपदा के दस साल हो गए है, मगर सरकार उन्हें भूमिधर अधिकार नहीं दे पाई है। जबकि वॉशआउट हुए भवनों को लेकर भी गंभीर नहीं है। यहां बिना तीर्थपुरोहितों को विश्वास में लिए ही खडे़ भवनों से छेड़छाड की जा रही है। कहा कि यदि सरकार वर्ष 2013 की आपदा में केदारनाथ धाम में जो भवन बहे थे और उनके स्थान पर निर्माण हुए भवनों को उन्हें सांैपने, तीर्थ पुरोहितों को केदारनाथ में भूमि का अधिकार देने, आपदा से पहले जैसे उन्हें भूमि का अधिकार देने जैसे बिन्दुओं पर कार्रवाई नहीं करती तो आंदोलन और भी उग्र किया जाएगा। कहा कि अब सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इधर, केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि सोमवार से केदारनाथ में आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा। पहले दिन केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, मंत्री अंकित सेमवाल, कोषाध्यक्ष प्रवीण तिवारी, सदस्य प्रदीप शुक्ला एवं पंकज शुक्ला आमरण अनशन पर बैठेंगे। इस मौके पर धरना देने वालों में केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, मंत्री अंकित सेमवाल, संतोष त्रिवेदी, पंकज शुक्ला, संदीप सेमवाल, विजेन्द्र शर्मा, उमेश चन्द्र पोस्ती, देवेश बाजपेई, अनिल बगवाडी, चिमनलाल शुक्ला, प्रदीप शुक्ला, अरविंद शुक्ला, अनुराग शुक्ला, आशीष शुक्ला समेत बड़ी संख्या में तीर्थ पुरोहित एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।
पुरोहित एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।
चारधाम महापंचायत करेगी चारों धामों में प्रदर्शन: सेमवाल
रुद्रप्रयाग। चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने केदारसभा के तत्वावधान में चार सूत्री मांगों को लेकर केदारनाथ धाम में चल रहे क्रमिक अनशन को समर्थन दिया। महापंचायत ने सरकार से मांग की कि चार सूत्री मांग शीघ्र पूरा किया जाए। ऐसा न होने पर चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत चारों धामों में प्रदर्शन करेगी। तीर्थ महापंचायत के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने जारी बयान में कहा कि केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित पिछले 10 वर्षों से भूमिधर की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक यह मांग पूरी नहीं हो पाई है। कहा कि तीर्थपुरोहितों की जायज मांग को अभिलंब पूरा किया जाना चाहिए। महापंचायत अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने कहा यदि केदारसभा के तीर्थ पुरोहितों की चार सूत्रीय मांगों को जल्दी पूरा नहीं किया गया तो चारों धामों में आंदोलन किया जाएगा।
श्रद्धालुओं ने मांगों को ठहराया जायज
रुद्रप्रयाग। देश-विदेश से केदारनाथ धाम की यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं ने भी तीर्थ पुरोहितों की मांगों को जायज ठहराते हुए शीघ्र पूरा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार और शासन को तीर्थ पुरोहितों की मांगों पर जल्द अमल करना चाहिए। तीर्थ पुरोहितों के धरने पर बैठने से श्रद्धालुओं की पूजा-अर्चनाएं संपंन नहीं हो पा रही है। तीर्थ पुरोहितों के धरने पर बैठने से श्रद्धालु बाबा केदार के दरबार पर बिना पूजा-अर्चनाएं संपंन कराये जा रहे हैं। सरकार को जल्द से तीर्थ पुरोहित समाज की मांग पर कार्यवाही करनी चाहिए।