रूद्रप्रयाग में आयुष्मान भवः सेवा पखवाड़े का आगाज
-साप्ताहिक स्वास्थ्य मेले में 2416 की ओपीडी व 1936 की हुई हेल्थ स्क्रीनिंग
-डीएच व पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि में रक्तदान व रक्तदान पंजीकरण शिविर आयोजित
-16 ने किया रक्तदान, 108 ने किया रक्तदान हेतु पंजीकरण
रूद्रप्रयाग। स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच प्रत्येक लाभार्थी तक सुनिश्चित कराने के लक्ष्य के साथ प्रारंभ आयुष्मान भवः अभियान के अंतर्गत सेवा पखवाड़े का 46 साप्ताहिक स्वास्थ्य मेलों व 02 रक्तदान व रक्तदान पंजीकरण शिविरों का विधिवत आगाज हो गया है। जिसके तहत स्वास्थ्य मेलों मे 1936 लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग, 2416 लोगों की ओपीडी सेवा प्रदान की गई। वहीं, 108 लोगों का रक्तदाता पंजीकरण व 16 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एचसीएस मर्तोलिया ने बताया कि आयुष्मान भवः अभियान के तहत रविवार 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी 02 अक्टूबर को ग्राम स्तर पर आयुष्मान सभाओं के आयोजन के साथ सेवा पखवाड़ा संपन्न होगा।

आयुष्मान भव अभियान के सेवा पखवाड़े के तहत पहले दिन सीएचओ की तैनाती वाले जनपद के सभी 46 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में साप्ताहिक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इन स्वास्थ्य मेलों में 1936 लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग, 2416 लोगों की ओपीडी की गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एचसीएस मर्तोलिया ने बताया कि आयुष्मान भव अभियान के तहत अगले 105 दिनों तक 61 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में 976 साप्ताहिक स्वास्थ्य मेलों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि व जखोली में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर की सहायता से विशेषज्ञ सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से 02 स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही पूरे अभियान में 02 रक्तदान शिविर व 18 रक्तदान पंजीकरण शिविरों का आयोजन व आयुष्मान कार्ड बनाने से छूटे पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर उनका कार्ड बनाया जाएगा, वहीं लोगों को अंगदान व रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक कर उन्हें अंगदान प्रतिज्ञा व रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।


