मुख्यालय में पांडवों ने अस्त्र शस्त्रों के साथ शुरू किया नृत्य
स्कूलों में अवकाश होने से बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शक
रुद्रप्रयाग। मुख्यालय स्थित पुनाड़ पांडव चैक में आयोजित पांडव लीला में पांडवों ने अस्त्र-शस्त्रों के साथ नृत्य शुरू कर दिया है। स्कूलों में अवकाश होने के कारण बड़ी संख्या में दर्शकों ने पांडव लीला का आनंद लिया। साथ ही देव पश्वाओं से आशीर्वाद लिया।
कोरोना संकट के चलते दो वर्षो पांडव लीला एवं शिव समिति पुनाड़ द्वारा आयोजित पांडव लीला में 7 ग्राम सभाओं के लोगों में आयोजन को लेकर उत्साह है। हर कोई निष्ठा, समर्पण और भाव से इस कार्य में जुटा है। भूमि पूजन के साथ पंचनाम देवताओं का आह्वान किया गया। इसके बाद हनुमान और फिर पांडवों के सभी पश्वाओं को अवतरित किया गया। ढोल दमाऊ की थाप पर शानदार नृत्य के साथ ही पांडवों ने अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन करते हुए नृत्य किया। हनुमान द्वारा जंगलों से अनेक वस्तुओं को चौक में लाने और प्रसाद वितरण का दृश्य काफी मनमोहक रहा। पांडव लीला एवं शिव समिति पुनाड़ के सभी सदस्यों द्वारा इस महायज्ञ में बढ़-चढ़कर भागीदारी की जा रही है। इस मौके पर श्रीकृष्ण की भूमिका में दिगम्बर प्रसाद सेमवाल, अर्जुन सौरभ नौटियाल, युद्धिष्ठर नरेंद्र गिरी, भीम त्रिलोक सिंह बिष्ट, सरदार सिंह पंवार, नकुल विजय कप्रवान, बसुदेव पंवार, जयवीर रावत, द्रोपती में योगम्बर कप्रवान, नागार्जुन विनोद भारती, सहदैव राजेंद्र गिरी है। इधर पांडव एवं शिव समिति क अध्यक्ष प्रकाश भारती ने मुख्यालय और आस-पास की जनता से अधिक से अधिक संख्या में पांडव नृत्य देखने पुनाड़ पांडव चौक पहुंचने का आह्वान किया है।
