खेल महाकुंभ के तीसरे दिन जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया शुभारंभ
रुद्रप्रयाग। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग, विद्यालयी शिक्षा, खेल एवं पंचायती राज विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ के तीसरे दिन का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह ने किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में सभी प्रतिभागियों को अनुशासित रहकर खेल भावना से खेलने की नसीहत दी। कहा कि खेलों से शारीरिक विकास के साथ ही मानसिक विकास भी होता है।
उन्होंने प्रतिभागी बालिकाओं से कहा कि उन्हें कभी भी किसी भी प्रकार की मदद के लिए वे सदा तत्पर हैं तथा इसके लिए वे किसी भी समय उनसे बात कर सकती हैं। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोज बजरियाल ने खेल महाकुम्भ के अन्तर्गत होने वाले सभी खेलों के बारे में विस्तार से बताया। जिला युवा कल्याण अधिकारी केएन गैरोला ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट किए। कार्यक्रम में स्वामीराम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्राण्ट के मैनेजर एडमिशन अभिषेक खाली ने युवाओं को कैरियर कांउसलिंग की जानकारी देते हुए बताया कि विवि में विभिन्न प्राठ्यक्रमों में प्रवेश लेने पर उत्तराखण्ड के निवासियों को प्रवेश शुल्क में 26 प्रतिशत की छूट दी जाती है। कार्यक्रम का संचालन पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आलोक नेगी ने किया।

मुकाबलों में 100 गुणा 4 रिले दौड़ अण्डर 14 बालक वर्ग में जखोली ने प्रथम, अगस्त्यमुनि ने द्वितीय एवं ऊखीमठ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में अगस्त्यमुनि प्रथम, जखोली द्वितीय एवं ऊखीमठ तृतीय स्थान पर रहे। अण्डर 17 बालक वर्ग में जखोली प्रथम, अगस्त्यमुनि द्वितीय तथा ऊखीमठ तृतीय, बालिका वर्ग में अगस्त्यमुनि प्रथम, ऊखीमठ द्वितीय तथा जखोली तृतीय स्थान पर रहे। अण्डर 21 बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग में अगस्त्यमुनि प्रथम, जखोली द्वितीय तथा ऊखीमठ तृतीय स्थान पर रहे। बैडमिण्टन अण्डर 17 बालक वर्ग के एकल मुकाबले में अगस्त्यमुनि के पवन प्रथम, केतन रावत द्वितीय तथा जखोली के प्रियांशु तृतीय, युगल मुकाबलों में अगस्त्यमुनि के रिजवान एवं सौरव प्रथम, शिवांग एवं रितिक द्वितीय तथा ऊखीमठ के मनीष एवं प्रियांशु तृतीय, बालिका वर्ग के एकल मुकाबलों में अगस्त्यमुनि की निधि प्रथम एवं ऊखीमठ की मुस्कान द्वितीय, युगल मुकाबलों में अगस्त्यमुनि की ईशु एवं सोनिया प्रथम, जखोली की अवन्तिका एवं प्रिया द्वितीय तथा ऊखीमठ की कोमल एवं साक्षी तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में क्रीड़ा प्रभारी नवेन्दु रावत, भगत गुसाईं, शेर मोहम्मद, नागेन्द्र कण्डारी, पंकज जोशी, खेल प्रशिक्षक कमलेश जमलोकी, जितेन्द्र रावत, दीपक रावत, मनवर नेगी, विजय सिंह आदि का सहयोग रहा।