चुनाव को लेकर उड़न दस्ता टीमों का गठन
रुद्रप्रयाग। विधान सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जिलाधिकारी मनुज गोयल ने केदारनाथ व रुद्रप्रयाग विधान सभा के लिए स्थैनिक निगरानी टीम का गठन करते हुए आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक के निर्देशन सहित जिला निर्वाचन के निर्देशों में कार्य करने को लेकर निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने रुद्रप्रयाग के खांकरा, नगरासू, मोहनखाल, चिरबटिया, चोपता व सौंराखाल बैरियर के लिए टीमों का गठन करते हुए प्रभारी अधिकारी व सहायक अधिकारियों की तैनाती के आदेश दिए हैं। गठित टीमों ने उनसे संबंधित बैरियरों व मोटर मार्गों में चैक पोस्ट लगाए जाएंगे। साथ ही टीमें निर्वाचन के अनुसार जारी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करेंगी। इसी तरह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रुद्रप्रयाग व केदारनाथ विधान सभा के लिए चार-चार उड़न दस्ता टीमों का गठन किया गया है। वहीं जनपद के अंतर्गत आने वाले दोनों विधान सभा क्षेत्रों के लिए वीडियो निगरानी, वीडियो अवलोकन, सहायक व्यय प्रेक्षक व निर्वाचन व्यय लेखा टीम का भी गठन किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को उनसे संबंधित आवंटित कार्यक्षेत्र में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने व जिम्मेदारियों का अनिवार्य रूप से पालन करने के लिए निर्देशित किया है।
