रुद्रप्रयाग। मुख्यालय स्थित पुनाड़ पांडव चैक में छह दिसम्बर से पांडव लीला का मंचन शुरू किया जाएगा। इसके लिए पांडव लीला एवं शिव समिति पुनाड़ द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आयोजन में आठ दिसम्बर से पांडव अस्त्र-शस्त्रों के साथ नृत्य शुरू करेंगे।
कोरोना संकट के चलते बीते दो सालों से पहाड़ में धार्मिक, पारम्परिक एवं पौराणिक काल से चले आ रहे आयोजनों पर भी ब्रेक लग गया था, मगर बीते कुछ समय से पहाड़ में लोग संकट से उबरे और अनेक स्थानों पर पांडव नृत्य के साथ ही रामलीला का मंचन शुरू हो गया। वर्षों से पुनाड़ पांडव चैक में पांडव लीला का भव्य मंचन किया जाता रहा है इसी क्रम में 6 दिसम्बर से यहां पांडव नृत्य शुरू किया जाएगा। 8 को पांडव अस्त्र-शस्त्रों के साथ नृत्य शुरू करेंगे। 19 दिसम्बर को पांडव लीला का समापन किया जाएगा। पांडव एवं शिव समिति पुनाड़ के अध्यक्ष प्रकाश भारती, विजय कप्रवान, महेश चन्द्र डियून्डी, दिनेश चन्द्र सेमवाल, विक्रम कप्रवान, शैलेंद्र भारती, हरीश गिरी आदि ने बताया कि इस आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पांडव लीला देखने वाले दर्शक कोविड नियमों का पालन करते हुए पांडाल में आए और पांडव लीला का आंनद उठाते हुए पांडवों से आशीर्वाद प्राप्त करें।
