कुंड-चमोली मार्ग ऊखीमठ के निकट जर्जर
रुद्रप्रयाग। कुंड-चमोली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऊखीमठ के निकट बने गड्ढे खतरे का सबब बन हुए हैं। विभागीय लापरवाही के चलते सात माह से गड्ढे नहीं भर पाए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा केदारनाथ व बद्रीनाथ की यात्रा के लिए बेहद महत्वपूर्ण कुंड चमोली मोटर मार्ग पर डामरीकरण करने के बाद सड़क किनारे गड्ढे बनाए गए थे। इन गड्ढों में सुरक्षा के लिए क्रैश बैरियर लगने थे, लेकिन बैरियर तो लगे नहीं वहीं अब यह गड्ढे खतरे का कारण बन गए हैं। एक के बाद एक चार फीट के दर्जनों गड्ढे बनाए गए जिनसे बचने के लिए कई बार दुपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं और चैपहिया वाहन गड्ढों में फंस रहे हैं। वहीं इन गड्ढों के चलते भारत सेवा आश्रम के निकट बरसात में एक पुश्ता तक गिर गया था, मगर उसके बावजूद भी विभाग द्वारा गड्ढों को भरने का कोई कार्य नहीं किया गया। ऐसी स्थिति में किसी भी बड़ी दुर्घटनाओं की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुंड से कालिका धार, भारत सेवा आश्रम, कन्था, मस्तूरा तक कई जगहों पर ऐसी स्थिति बनी हुई है। कई स्थानों पर तो सड़क भी काफी संकरी है और दूसरी तरफ गड्ढे बने हुए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग के एई राजवीर चैहान ने बताया कि तय संख्या से अधिक गड्ढे बनने के कारण इन जगहों पर क्रैश बैरियर नहीं लग पाए,जल्द सभी गड्ढों को भर दिया जाएगा।
