संकल्प यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारियां
जिले के प्रवेशद्वार खांकरा में 24 को होगा विजय संकल्प यात्रा का भव्य स्वागत
रुद्रप्रयाग। भाजपा की विजय संकल्प यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं। जिला संगठन की ओर से यात्रा को भव्य और दिव्य बनाने के लिए वरिष्ठ कार्यकर्ताओ को मण्डलवार जिम्मेदारियां सौंपी दी गई हैं। साथ ही सभी को अभी से यात्रा की तैयारियों में जुटने का आहवान किया गया।
अगस्त्यमुनि गणपति पैलेस में जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल की अध्यक्षता में आहूत बैठक में कहा गया कि केदारनाथ व रुद्रप्रयाग विधानसभा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में यात्रा आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारियां की जायेंगी। विजय संकल्प यात्रा में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजय वर्गीय, पूर्व सांसद बलराज पासी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत, काबीना मंत्री डाॅ धन सिंह रावत मौजूद रहेंगे। यात्रा के जिला संयोजक विधायक भरत सिंह चैधरी रहेंगे। बैठक में तय किया गया कि जिले के प्रवेशद्वार खांकरा में 24 दिसम्बर को विजय संकल्प यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। उसके बाद रुद्रप्रयाग नगरमंडल की ओर से रैंतोली, जखोली, सिद्धसौड और तिलवाड़ा मण्डल के कार्यकर्ताओं के साथ तिलवाड़ा कस्बे में रोड शो और अगस्त्यमुनि में जनसभा होगी। फिर चन्द्रापुरी-भीरी होते हुए ऊखीमठ ओंकारेश्वर मन्दिर में दर्शनोपरांत रोड शो करते हुए चोपता से चमोली जनपद को प्रस्थान होगा। पुनः 26 दिसम्बर को यात्रा रुद्रप्रयाग जिले के नागरासू घोलतीर में प्रवेश करेगी, जहां भव्य स्वागत कर रुद्रप्रयाग में रोड शो के बाद पौड़ी जिले के लिए प्रस्थान करेगी। इस मौके पर विजय संकल्प यात्रा को जिले में भव्य स्वागत की तैयारियों के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई। कहा गया कि प्रत्येक मण्डल के प्रत्येक बूथ से कार्यकर्ता यात्रा में शिरकत करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी मण्डल अध्यक्ष व प्रभारी की होगी।

बैठक में जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल, केदारनाथ विधानसभा प्रभारी वाचस्पति सेमवाल, रुद्रप्रयाग प्रभारी जयंती कुर्मांचली, महामंत्री विक्रम कंडारी, अनूप सेमवाल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट, शकुंतला जगवाण, महिला मोर्चा कुंवरी बत्र्वाल, जिला उपाध्यक्ष त्रिलोक रावत, बीर सिंह रावत, अजय सेमवाल, मण्डल प्रभारी दरम्यान जख्वाल, ओम प्रकाश बहुगुणा, दीपराज बंगारी, संपूर्णानंद सेमवाल, जेपी सेमवाल, मण्डल अध्यक्ष, सुरेंद्र जोशी, सुभाष पुरोहित, जेपी सकलानी, कुलबीर रावत, मेहरवान रावत, जगदीश नेगी, विनोद देवशाली, विजयपाल रावत, गंभीर बिष्ट, अंजना रावत, शशि नौटियाल, अमित रावत, कमल रावत, गजेंद्र चौधरी, श्रीनन्द जमलोकी, राजकिशोर बिष्ट समेत कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।
