वाहन दुर्घटना में एक लापता, दूसरा घायल
जवाड़ी बाईपास में हुआ वाहन दुर्घटनाग्रस्त
रुद्रप्रयाग। मुख्यालय स्थित जवाड़ी बाईपास में बुधवार रात एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन में एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि दूसरा लापता है। घायल को डीडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम द्वारा रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि दूसरे का कोई पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार रात 9 बजकर 40 मिनट पर जवाड़ी बाईपास में एक कार नदी किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर जिला आपदा कन्ट्रोल रूम से डीडीआरएफ की टीम, एसडीआरएफ और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताया गया कि वाहन नदी किनारे रेत के ढेर में दब गई। रेस्क्यू टीमों ने घायल हुए 35 वर्षीय सुमाड़ी निवासी रविन्द्र राणा को अस्पताल पहुंचाया, जबकि वाहन चालक सुमाड़ी निवासी 39 वर्षीय प्रमोद जगवाण लापता है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि गुरुवार सुबह भी खोजबीन की गई। रेत के ढेर में दबे वाहन को बाहर निकाला गया है, मगर लापता चालक का कोई पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि रुद्रप्रयाग से श्रीनगर तक नदी किनारे सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

