स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े को लेकर अधिकारियों ने कसी कमर
रविवार से दो अक्टूबर तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम,
कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर सीडीओ को मिली ओवर आॅल नोडल अधिकारी जिम्मेदारी,
रुद्रप्रयाग। ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ पखवाडे़ को सफल बनाये जाने को लेकर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में दो अक्टूबर तक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। शनिवार को जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी डाॅ सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों ने अभियान की रूपरेखा रखी।

जनपद में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजन को लेकर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ओवर ऑल नोडल अधिकारी रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर परियोजना प्रबन्धक स्वजल प्रभारी अधिकारी होंगे तथा शहरी क्षेत्रों स्थानीय निकायों (रुद्रप्रयाग, तिलवाडा, अगस्त्यमुनि, उखीमठ) में कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग के अधिशासी अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नामित किया गया। ग्रामीण एवं स्थानीय निकाय क्षेत्रों में कार्यक्रमों का निर्देशानुसार क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण एवं सूचनाओं का एकत्रीकरण एवं संबंधित वेबसाइट पोर्टल पर अपलोड करने एवं शासन को सूचनाएं प्रेषण करने को लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को समन्वयक अधिकारी नामित किया गया।

रविवार को समस्त ग्राम पंचायतों में वृहद स्वच्छता कार्यक्रम एवं ग्राम पंचायत भटवाड़ी सुनार में ग्राम वासियों के साथ स्वच्छता श्रमदान, 18 सितम्बर को ग्राम पंचायतों के प्राकृतिक जल स्रोतों एवं नदी नालों पर सफाई अभियान चलाया जायेगा। 20 सितम्बर को ग्राम पंचायत पपडासू में नदी झील किनारे सूखा अपशिष्ट एकत्रीकरण एवं निस्तारण, 21 को जनपद के समस्त हाई स्कूल एवं इंटर कॉलेजों में सिंगल यूज प्लास्टिक हतोत्साहित करने के विकल्पों पर निबंध प्रतियोगिता एवं स्वच्छता शपथ का आयोजन किया जायेगा। 24 सितंबर को ग्राम पंचायतों में निर्मित पेयजल टैंकों एवं स्वच्छता परिसम्पतियों की साफ-सफाई एवं रख-रखाव का कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर जागरूकता एवं 27 सितंबर से एक अक्टूबर तक स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन, गुलाबराय क्रीड़ा मैदान में छात्र-छात्राओं एवं आम जनमानस के स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा। दो अक्टूबर को ग्राम पंचायतों में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए विभागीय योजनाओं की ग्राम सभा की खुली बैठक एवं स्वच्छता शपथ का आयोजन होगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, परियोजना निदेशक विमल कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अखिलेश मिश्रा, बाल विकास एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं समस्त नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित थे।
