24 बोतल के साथ नेपाली व्यक्ति गिरफ्तार
केदारघाटी के गुप्तकाशी में पकड़ा गया शराब तस्कर
रुद्रप्रयाग। शराब तस्करी के आरोप में पुलिस ने एक नेपाली मूल के व्यक्ति को 24 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ धर दबोचा। पुलिस ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।
रविवार को अवैध शराब की तस्करी, भंडारण की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गुप्तकाशी पुलिस ने दीपक रोकाया पुत्र धन बहादुर, निवासी टीका चीड़, वार्ड नम्बर 7, जिला जाजल कोट, आंचल करनाली, नेपाल हाल गौरीकुंड को 24 बोतल मैक्डावल मार्का शराब के साथ गिरफ्तार किया। थाना गुप्तकाशी पर आबकारी अधिनियम के तहत संबंधित के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का अभियान निरन्तर जारी है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुरेश कुमार सिंह, आरक्षी हसन अब्बास जैदी शामिल है।
रोहित डिमरी
संपादक