गुमशुदा की तलाश में जुटेगी आॅपरेशन स्माइल टीम
एक सितम्बर से जनपद में चलाया जायेगा अभियान
रुद्रप्रयाग। ऑपरेशन स्माइल को सफल बनाए जाने को लेकर एक समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी एक सितम्बर से जनपद में गुमशुदाओं की तलाश के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया, ताकि परिवारजनों के चेहरों पर स्माइल लाई जा सके।


पुलिस कार्यालय सभागार में आयोजित गोष्ठी में नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल व सीओ ऑपरेशन्स हर्षवर्द्धनी सुमन बताया कि जनपद में एक सितम्बर से गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरूषों की तलाश एवं पुनर्वास के तहत आपरेशन स्माइल अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान निरंतर दो माह तक चलता रहेगा। कहा कि इस अभियान के तहत पुलिस कार्मिकों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की जरूरत है। अभियान में गुमशुदा बच्चों के साथ ही गुमशुदा पुरुषों व महिलाओं की भी तलाशी की जाएगी। कहा कि फील्ड में गई टीमों ने कार्यालय स्तर से जनपद में गठित एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के स्तर से तकनीकी सहयोग एवं अभियोजन अधिकारी के स्तर से विधिक सहायता प्रदान की जाएगी।




गुमशुद एवं ध्बरामद बच्चों व महिलाओं से पूछताछ का कार्य यथासम्भव महिला पुलिस कर्मियों से कराए जाने, अभियान के दौरान गुमशुदा बच्चों व महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता रखते हुए पूर्ण मनोयोग से अभियान को सफल बनाने, गुमशुदाओं के बरामद होने पर उनकी सुपुर्दगी व पुनर्वास के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही किए जाने, बरामद होने वाले बच्चों, महिला, पुरुषों के संबंध में किसी अपराध के घटित होने की जानकारी मिलने पर नियमानुसार कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अभियोजन विभाग से प्रमोद चन्द्र आर्य, स्वास्थ्य विभाग से डॉ मनदीप कौशिक, शम्भू सिंह रावत, सुलोचना, पुष्पा खत्री के साथ ही उपनिरीक्षक राजबर सिंह राणा, उपनिरीक्षक राखी बिष्ट, आरक्षी सन्तोष, आरक्षी भूपेन्द्र सिंह, आरक्षी अनिल कुमार, महिला आरक्षी संतोषी देवली उपस्थित थे।
