केदारनाथ मंदिर मार्ग में चलाया सफाई अभियान
नगर पंचायत और सुलभ के पर्यावरण मित्रों ने 30 किलो कचरा किया एकत्रित
रुद्रप्रयाग। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत केदारनाथ धाम सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें केदारनाथ धाम में मंदिर परिसर, भैरो मंदिर, मंदाकिनी एवं सरस्वती नदी घाटों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।


नगर पंचायत केदारनाथ और सुलभ इंटरनेशनल के पर्यावरण मित्रों ने अभियान चलाते हुए लगभग 30 किलो कचरा एकत्रित किया। पर्यावरण मित्रों ने दर्शनों के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं को भी धाम में कूड़ा न फैलाने के लिए जागरूक किया।
स्वच्छता पखवाड़े के तहत जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में लगातार स्वच्छता अभियान जारी है। ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ कार्यक्रम के अंतर्गत चिल्ड्रन एकेडमी इंटर काॅलेज अगस्त्यमुनि छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रकला, निबंध व कविता प्रतियोगिता कराई गई। इसके साथ ही नगर पंचायत तिलवाड़ा द्वारा भी कन्या जूनियर हाईस्कूल तिलवाड़ा में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को साफ-सफाई रखने तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। नगर पंचायत ऊखीमठ द्वारा भी नगर क्षेत्र के पर्यटक स्थलों ओंकारेश्वर मंदिर व अन्य स्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें जन प्रतिनिधियों, पर्यावरण मित्रों एवं व्यापार मंडल के व्यापारियों ने सहयोग किया।












