जे राजा ने दी जैम पोर्टल को लेकर जानकारी
जिला कार्यालय सभागार में पोर्टल से संबंधित कार्यशाला का आयोजन
रुद्रप्रयाग। जिला कार्यालय सभागार में जनपद स्तरीय आहरण-वितरण अधिकारियों व कार्मिकों को जैम (जीईएम) पोर्टल के संचालन व कार्यालय से संबंधित वस्तुओं के क्रय-विक्रय करने के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया।


कार्यशाला में (जीईएम) पोर्टल के भारत सरकार से उत्तराखंड समन्वयक प्रशिक्षक/नोडल अधिकारी जे राजा ने इसकी संपूर्ण प्रक्रिया के संबंध में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी। कार्यशाला में (जीईएम) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन व क्रेता द्वारा क्रय की जानी वाली सामग्री तथा विक्रेता द्वारा उपलब्ध करने की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। जीईएम पोर्टल भारत सरकार द्वारा विकसित कराया गया ऐसा प्लेटफार्म है, जहां क्रेता और विक्रेता एक मंच पर सामग्री और सेवाओं का क्रय-विक्रय कर सकते हैं। कार्यशाला में सहायक कोषाधिकारी लक्ष्मी रावत, प्रेम चंद्र पांडेय, लेखाकार अतुल शाह सहित अन्य विभागीय आहरण-वितरण अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

