जय हो संगठन से छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव लड़ेगे सुधांशु थपलियाल
जय हो ग्रुप के गढ़वाल संयोजक पुष्पेन्द्र पंवार ने की घोषणा
गढ़वाल विवि में जय हो ग्रुप 12 वां प्रत्याशी अध्यक्ष पद पर लड़ाने जा रहा
मन्नू सिंह
श्रीनगर। एचएनबी गढ़वाल केन्द्रीय विवि में छात्र संगठन जय हो ग्रुप ने छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए अपना प्रत्याशी घोषित करते हुए सर्वसहमति से सुंधाशु थपलियाल पर अपना विश्वास जताया है। जय हो ग्रुप के गढ़वाल संयोजक पुष्पेन्द्र सिंह पंवार ने अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुंधाशु थपलियाल के नाम की घोषणा की। सुधांशु का नाम घोषित होते ही जय हो ग्रुप के समर्थकों ने खुशी मनाते हुए मिठाईयां वितरित करते हुए जीत दर्ज करने के लिए प्रचार-प्रसार में जुटने का ऐलान किया। वहीं संगठन द्वारा अध्यक्ष पद का टिकट देने पर सुधांशु थपलियाल ने संगठन के पदाधिकारियों एवं तमाम समर्थकों का आभार प्रकट किया।

गढ़वाल विवि के छात्रसंघ चुनाव में जय हो छात्र संगठन अभी तक 11 प्रत्याशी छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर लड़ा चुका है, 12वें प्रत्याशी के रूप में सुधांशु थपलियाल चुनाव लड़ने जा रहे है। जय हो संगठन से जीते पूर्व छात्रसंघ अध्यक्षों ने गढ़वाल विवि में जीत दर्ज करने के लिए थपलियाल को शुभकामनाएं दी। जय हो संगठन के गढ़वाल संयोजक पुष्पेन्द्र पंवार ने कहा कि गढ़वाल विवि में जय हो ग्रुप ने ही 2017 में 5 प्रतिशत कैंपस वैटेज दिलाकर कई छात्रों को एडमिशन दिलाया था, किंतु कुलपति और छात्रसंघ अध्यक्ष बदलते ही छात्रों का दिया जाना वाला कैंपस वैटेज हटा दिया गया, जो कि छात्रों के साथ अन्याय हुआ है।


उन्होंने कहा कि छात्रसंघ अध्यक्ष ऐसा हो, जो संघर्ष के बलबूते छात्रों की समस्याएं हल कराने का दम रखता हो, जय हो संगठन से जीतने वाला अध्यक्षों के कार्यकाल में छात्रों से कई मुद्दे हल कराए है। जय हो ग्रुप के कैवल्य जखमोला एवं वीरेन्द्र बिष्ट वीरू ने कहा कि जय हो संगठन गढ़वाल विवि में शिक्षकों के लिए बायोमैट्रिक की सुविधा बहाल कराने, स्पोटर्स मीट कराने, कैंपस प्लेस्लमेंट कराने, चौरास में पर्याप्त छात्रावास की सुविधा, 5 प्रतिशत कैंपस वैटेज दिलाने, बीकॉम आर्नस कोर्स शुरु कराने, विवि में पांच नई बसें छात्रों की आवाजाही के लिए जाने सहित कई छात्र संबंधी मुद्दों पर लड़ाई लड़ेगा। इस मौके पर निशांत प्रताप कंडारी, शिवकांत कंडारी, विपिन रावत, विकास चौहान, दिव्यांशु बहुगुणा, अंकित रावत, पुनीत अग्रवाल, शिवांश डोभाल, कार्तिकेय बहुगुणा आदि मौजूद थे।






