घर में खेल रहे बच्चे पर गुलदार ने किया जानलेवा हमला
बच्छणस्यूं क्षेत्र में फिर से गुलदार का आतंक
रुद्रप्रयाग। जनपद के अंतर्गत बच्छणस्यंू पट्टी में एक बार फिर से गुलदार का आतंक फैल गया है। गुरूवार रात खल्या क्वल्ली गांव में एक चार वर्ष के बच्चे पर गुलदार ने जानलेवा हमना कर दिया। परिजनों व अन्य ग्रामीणों के हो-हल्ला करने पर गुलदार बच्चे को छोड़कर वहां से भाग गया। इस दौरान परिजन बच्चे को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाये। विगत तीन-चार महीने पहले ही क्षेत्र के गहड़ गांव में गुलदार ने एक ढ़ाई से तीन वर्षीय बच्ची को निवाला बनाया था। हालांकि उसके बाद वन विभाग ने गांव में पिंजरा लगाकर एक गुलदार को कैद किया था।
जानकारी के अनुसार गुरूवार रात सांय सात बजे के करीब खल्लया क्वल्ली गांव का चार वर्षीय बालक आदर्श सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह दो अन्य बच्चों के साथ घर के आंगन में खेल रहा था। इस दौरान पहले से ही घात लगाये गुलदार ने आदर्श सिंह पर हमला कर दिया। घटना को देख बच्चे चिल्लाये और परिजनों व ग्रामीणों ने हल्ला मचा दिया। गुलदार बच्चे को वहीं छोड़कर भाग गया। बच्चे के शरीर में गुलदार ने कई निशान दिये हैं। रात के समय ही परिजन बालक को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि बच्छणस्यूं क्षेत्र में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। तीन माह पूर्व भी एक बच्ची को गुलदार ने निवाला बनाया था और फिर से क्षेत्र में गुलदार सक्रिय हो गया है, जिससे ग्रामीण डरे व सहमे हुये हैं। उन्होंने कहा कि घटना से वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद विभाग पिंजरा लेकर गांव पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जनता की दिक्कतें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। रात के समय अब ग्रामीणों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने वन विभाग से शीघ्र ही गुलदार को पकड़ने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु सिंह ने कहा कि विभाग को अलर्ट मोड़ पर रख दिया है। क्षेत्र में कैमरा और पिंजरा लगा दिया है। कर्मचारियों को गश्ती करने के निर्देश दिये गये हैं।