राइंका रुद्रप्रयाग में कल गढ़वाल सांसद करेंगे पुस्तकों का वितरण
रुद्रप्रयाग। राष्ट्रभाषा हिन्दी एवं हिन्दी साहित्य के प्रचार-प्रसार व पुस्तक संस्कृति के उन्नयन को लेकर पुस्तक वितरण सम्मान समारोह का आयोजन कल शुक्रवार को अटल उत्कृष्ट राइंका रुद्रप्रयाग में आयोजित होगा। इसमें जनपद के 60 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय को दस हजार, 32 उच्च विद्यालयों को 25 हजार एवं 16 कॉलेज/पुस्तकालय को 50 हजार रूपये मूल्य की पुस्तकों का निःशुल्क वितरण किया जायेगा। पुस्तकों का वितरण गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत की ओर से किया जायेगा। कल प्रातः दस बजे अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग में पुस्तक वितरण सम्मान समारोह में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को सांसद सम्मान पत्र देकर सम्मानित करेंगे।

गढ़वाल सांसद की इस अनोखी पहल से जिले के 108 शैक्षणिक संस्थानों को हिन्दी साहित्य से संबंधित हिन्दी के महान लेखकों की रचनाओं से समृद्ध एक मिनी लाईब्रेरी की प्राप्ति एवं स्थापना होगी। समारोह के मुख्य अतिथि तीरथ सिंह रावत होंगे और विशिष्ट अतिथि विधायक भरत सिंह चैधरी रहेंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, परियोजना निदेशक विमल कुमार, कार्यकारी मुख्य शिक्षा अधिकारी अतुल सेमवाल, प्रधानाचार्य अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज रुद्रप्रयाग आरएस भदौरिया, प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इंटर कालेज ममता रावत विशेष आमंत्रित अतिथि रहेंगे।
पुस्तक वितरण सम्मान समारोह में जिले के शिक्षा, साहित्य-संस्कृति से जुडे पांच साहित्यकारों को सांसद तीरथ सिंह रावत की ओर से प्रशस्ति-पत्र, पुस्तकें एवं शॉल प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। सम्मानित होने वाले पांच में रमेश पहाड़ी, जगदंबा प्रसाद चमोला, कृष्णानंद नौटियाल, अश्विनी गौड़ कुसुम भट्ट शामिल हैं। इस योजना को सफलतापूर्वंक क्रियान्वित किये जाने में जिला ग्राम्य विकास अभिकरण रुद्रप्रयाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कार्यक्रम के संयोजक मुकेश कुमार ने बताया कि जिले में राष्ट्रभाषा हिन्दी एवं हिन्दी साहित्य के प्रचार-प्रसार का यह पहला आयोजन है। सोशल मीडिया (व्हटस/फेसबुक) के इस जमाने में ज्ञान की रक्षा के लिए पुस्तकों की जिंदगी बचाने का जो महान कार्य सांसद ने किया है, वे इसके लिए बधाई के पात्र है।
