3 साल की बच्ची को आंगन से उठा ले गया गुलदार
रुद्रप्रयाग। बच्छणस्यूँ पट्टी के गहड़ खाल में गुलदार एक 3 साल की बच्ची को उठाकर ले गया। बच्ची अपनी दादी के साथ आंगन में खेल रही थी। इस दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने बच्ची पर हमला कर दिया और दादी के सामने गुलदार बच्चों को उठा ले गया। शोर गुल करने पर गुलदार बच्ची को 100 मीटर की दूरी पर छोड़कार भाग गया था, लेकिन तब तक बहुत देर हो गई। इस घटना से क्षेत्र में कोहराम का माहौल बना हुआ है।

गुरुवार को बच्छणस्यूँ पट्टी के गहड़ खाल में सायं के करीब 6 बजे विनोद कोहली की 3 साल की बच्ची मिस्टी अपनी दादी के साथ घर के आंगन में खेल रही थी। इस दौरान घात लगाये गुलदार ने बच्ची पर हमला कर दिया और उसे उठाकर जंगल की ओर ले गया। गुलदार के बच्ची को आंगन से उठाने के बाद दादी जोर जोर से चिल्लाने लगी। शोर मचने के बाद परिवार के अन्य सदस्य भी बाहर आए। इसके बाद गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और गुलदार की ढूंढ खोज की जा रही है।

वहीं विधायक भरत सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी एवं जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र बिष्ट ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने वन विभाग को शीघ्र गुलदार को पकड़ने के निर्देश दिए हैं। जिससे क्षेत्र की जनता को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में समस्त जिले की जनता उनके साथ खड़ी है।