भारी बारिश से ध्वस्त मार्गो का शासन को भेजा गया प्राकल्लन
जिले में 21 लिंक मार्ग पड़े हैैं बंद, खुलने में लगेगा अभी और समय
रुद्रप्रयाग। बारिश के कारण जिले में 21 सड़क मार्ग बंद चल रहे हैं। रैंतोली-जसोली नगरासू मोटरमार्ग किमी नौ पर पूर्ण रूप से वाॅशआउट हो गया है, जिसका प्राकल्लन धनराशि 46.63 लाख का गठित कर शासन को प्रेषित किया गया है। जाबरी से जयकंडी मोटर मार्ग के किमी 12 पर एचपी बैंड वाॅशआउट हो गया है। वर्तमान में मोटर मार्ग पर दूसरे सिरे से यातायात किया जा रहा है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि खिर्सू-खेड़ाखाल कांडई खांकरा मोटर मार्ग के किमी 20 में मलबा बोल्डर आने से मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हैै। मयाली-गुप्तकाशी, सिरांई-चैंरा नंदवाणगांव-भटवाड़ी, रतनपुर बैंड से अंदरिया खेड़ा घेंघड़खाल तथा बेडूबगड़-भौंसाल मार्ग मलबा व बोल्डर आने से आंशिक रूप से अवरुद्ध है, जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है। विजयनगर-तैला मोटर मार्ग के किमी एक में मलबा बोल्डर एवं क्षतिग्रस्त होने से मार्ग बंद है, जिसके एक सप्ताह तक खुलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि विजयनगर-पठालीधार डांगी मोटर मार्ग का 100 मीटर लंबाई में पूर्ण रूप से वाॅशआउट हो जाने के कारण चैड़ाई शून्य हो गई है। मार्ग के उक्त स्थान पर हिल साइड में आवासीय भवनों के कारण बैक कटिंग किया जाना संभव नही है। मोटर मार्ग के क्षतिग्रस्त भाग का कंसल्टेंट के माध्यम से सर्वे का कार्य, डिजायन का कार्य, डीपीआर गठन का कार्य एवं वैटिंग का कार्य किया जाना है। बांसबाड़ा-बष्टी-बसुकेदार मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध है, जिसे यातायात के लिए उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। मस्तूरा-दिलमी-करोखी मोटरमार्ग यातायात के लिए बंद है, जिसके 28 अगस्त तक यातायात के लिए खोलने का प्रयास किया जा रहा है। कुणजेठी से ब्यूंखी मोटर मार्ग के किमी दो से चार के मध्य स्लिप आने के कारण यातायात के लिए अवरुद्ध है, जिसे जेसीबी द्वारा खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

