रुद्रप्रयाग। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की प्रारंभिक तैयारियों के निमित सोमवार से नोडल विभागवार जिलाधिकारी मनुज गोयल तैयारियों की समीक्षा करेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेन्द्र नेगी ने सभी रिटर्निंग आॅफिसरों एवं नोडल व सहायक नोडल अधिकारियों को निर्धारित तिथि पर पूरी तैयारियों के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेन्द्र नेगी ने दोनों रिटर्निंग आॅफिसरों एवं सभी नोडल व सहायक नोडल अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सुव्यवस्थित संपादन के लिए 6 दिसंबर से 13 दिसम्बर तक नोडल वार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठकें आयोजित की जायेंगी। जिसमें नोडल अधिकारियों द्वारा अध्यतन की गई तैयारियों की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने बताया कि छः दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से स्वीप, एएमएफ, एमसीपी की बैठक 12 बजे तक चलेगी। इसी तरह नोडल अधिकारी, पोलिंग पर्सन, पोस्टल बैलेट, पीडब्लूडीएस, हेल्थ मैनेजमेंट, डाटा मैनेजमेंट, मूवमेंट प्लान, ट्रांसपोर्ट तथा टेंट, बैरिकेटिंग, फर्नीचर, लाइटिंग से जुड़े अधिकारियों की बैठक होगी। सात दिसम्बर को विजिल एप्लीकेशन एंड माॅनीटरिंग, आईटी कम्प्यूटराइजेशन, डीसीसी, मीडिया मैनेजमेंट, यूरोनेट आदि नोडलों की बैठक होगी। नौ दिसम्बर को माॅडल कोड आॅफ कन्डक्ट एवं एक्स फंडीचर से संबंधित बैठक होगी तथा 13 दिसम्बर को नोडल अधिकारी ईवीएम एवं बीबी पैड से संबंधित बैठक होंगी। उन्होंने निर्वाचन व्यवस्थाओं के निमित तैनात किये गये नोडल अधिकारियों एवं सहायक नोडल अधिकारियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि सौंपे गये दायित्वों के अनुरूप की गई तैयारियों का ब्यौरा भी बैठक में प्रस्तुत करें।
