अपने प्रतितद्वन्दी सौम्य ढ़ौंडियाल को एकतरफा मुकाबले में 62 मतों से हराया
एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल आफिसर्स एसोसिएशन का चुनाव संपंन
रुद्रप्रयाग। एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल आफिसर्स एसोसिएशन के जनपदीय अधिवेशन में रणजीत सिंह गुसाई ने भारी बहुमत से विजय हासिल कर अध्यक्ष पद पर तीसरी बार कब्जा हासिल किया। उन्होंने अपने प्रतितद्वन्दी सौम्य ढ़ौंडियाल को एकतरफा मुकाबले में 62 मतों से हराया। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय संवर्गीय साथियों की एकजुटता व संघ के प्रति निष्ठा को देते हुए आभार जताया। वहीं, महामंत्री प्रेम सिंह राणा एवं कोषाध्यक्ष देवी प्रसाद गोस्वामी सहित अन्य सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ।
राजकीय बालिका इंटर काॅलेज अगस्त्यमुनि में एसोसिएशन के मंडलीय महामंत्री सीताराम पोखरियाल एवं चुनाव अधिकारी प्रवक्ता हर्षवर्द्धन रावत, प्रधानाचार्य मित्रानंद मैठाणी एवं सहायक अध्यापक नरेश भट्ट की देख-रेख में चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ हुई, जिसमें अध्यक्ष पद पर निवर्तमान अध्यक्ष रणजीत सिंह गुसाईं एवं सौम्य ढ़ौंडियाल ने नामांकन किया। जबकि अन्य पदों पर केवल एक-एक ही उम्मीदवारों ने नामांकन किया। अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशियों के नामांकन के कारण हुए चुनाव में 118 सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया, जिसमें रणजीत गुसाईं को 90 तथा सौम्य ढ़ौंडियाल को केवल 28 मत प्राप्त हुए। ऐसे में गुसाई ने तीसरी बार जीत दर्ज की। निर्वाचन अधिकारियों ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की। जिसमें अध्यक्ष पद पर रणजीत गुसाईं, महामंत्री पद पर प्रेमसिंह राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती सुमन डिमरी, उपाध्यक्ष पद पर त्रिलोक नेगी, महिला उपाध्यक्ष दीना पंवार, कोषाध्यक्ष पद पर देवी प्रसाद गोस्वामी संयुक्त मंत्री महेन्द्र चैहान, संगठन मंत्री महेन्द्र थपलियाल, सांस्कृतिक मंत्री आशीष कुमार, प्रचार मंत्री कैलाश चमोला तथा अंकेक्षक दीपचन्द शाह को चुना गया। निर्वाचन अधिकारी मित्रानन्द मैठाणी, हर्षवर्धन रावत एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी नरेश भट्ट ने सभी पदाधिकारियों को निर्वाचन का प्रमाण पत्र एवं शपथ दिलवाई।

अधिवेशन स्थल पर बोलते हुए नव निर्वाचित अध्यक्ष रणजीत सिंह गुसाई ने कहा कि संवर्गीय हितों के लिए पूरे मनोयोग से पैरली की जायेगी। इसके लिए सभी को साथ लेकर काम किया जायेगा। अपनी विजय का श्रेय उन्होंने संवर्गीय एकता व संघ के प्रति निष्ठा को देते हुए कहा कि कर्मचारियों के विश्वास को ब्यर्थ नहीं जाने देंगे। उन्होंने अधिवेशन की सफलता के लिए सभी का सादुवाद जताय। वहीं अन्य नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन हित में कार्य करने एवं संगठन के दायित्वों के अनुसार अपनी क्षमतानुसार कार्य करने की बात कही। साथ ही शान्ति पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए चुनाव अधिकारियों के साथ ही एसोसिएशन के सरंक्षक नरेन्द्र सिंह नेगी, प्रान्तीय उपाध्यक्ष महोदेव मैठाणी, मण्डलीय महामंत्री सीताराम पोखरियाल आदि का आभार जताया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल, प्रधानाचार्य रागिनी नेगी, प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र खत्री, दिवाकर भट्ट, दौलत बर्तवाल, नरेन्द्र सिंह नेगी, क्षेत्रपाल टम्टा, डब्बल सिंह कुंवर, संदीप प्रसाद भट्ट, राजेश रावत, शंकर मेहता, दिगम्बर राणा, राजेश्वरी बुटोला, चन्द्रकला रावत, त्रिलोचनी सेमवाल, मुक्ता चैहान, हेमवन्ती जोशी, आरती शुक्ला, दिनेश नेगी, किरन भट्ट, गजेन्द्र पंवार, भरत नेगी, प्रताप राणा, भूपेन्द्र नेगी, कामिनी मोहन रावत, एनएस रावत, शुभम सेमवाल, अशोक कुमार, अजीत कुमार, मनोज भट्ट, लीलानंद पूरी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे।