विकास योजनाओं के धरातलीय क्रियान्वयन में अदभुद क्षमता के धनी है धामी: चौहान’
इस दशक में विकास के कई नये आयाम गढ़ने जा रहा है केदारखंड सर्किट’
रूद्रप्रयाग। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि राज्य के लिए यह सौभाग्य का विषय है कि देश के प्रधानमंत्री उतराखंड के मार्गदर्शक हैं और राज्य का नेतृत्व कुशल शिल्पी और मजबूत इरादों वाले रणनीतिकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथ में है। केदारखंड सर्किट से जुड़े सभी मंदिरों के जीर्णोद्वार एवं केदारखंड के सभी मंदिरों को चारधाम यात्रा से जोड़ने के धामी के विजन से 2025 तक राज्य मे विकास के कई नये आयाम गढ़ने जा रहा है, जो कि प्रदेश की आर्थिकी के लिए ऐतिहासिक होगा।



भाजपा जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में पत्रकारों से वार्ता करते हुए चौहान ने कहा कि सही मायनों मे आज धामी विकास के भागीरथ बन चुके हैं और देश विदेश में भी उत्तराखंड को गौरवान्वित कर रहे हैं। अपने पारदर्शी सुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ तमाम ताबड़तोड़ कार्यवाही से यह साबित किया कि प्रदेश हित में वह हर कड़े फैसले ले सकते हैं और राज्य को आगे बढ़ाने के लिए यह जरूरी है। उन्होंने कहा कि केदारखंड विकास की दिशा में एक स्वर्णिम काल है और योजनाओं के रूप मे सभी कल्पनाएं आज साकार हो रही हैं। आज केंद्र के सहयोग से दो लाख करोड़ से अधिक की योजनाएं धरातल पर चल रही हैं। राज्य में डबल इंजन की सरकार है और केंद्र से अत्यंत निकटता का लाभ राज्य को मिल रहा है तो इसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी का अहम योगदान है। हालांकि उससे भी अहम है कि योजनाएं उतरने के बाद उनका गहन निरीक्षण और गुणवत्ता के लिए पैनी नजर जरूरी होती है और सीएम इस पर फोकस करते रहे हैं। आज सीएम की अधिकांश घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं और वह उतनी ही घोषणाएं करते हैं जितनी अमल में लायी जा सकें। पूर्व की कांग्रेस सरकार भी डबल इंजन की रही है, लेकिन वह राज्य को कितना लाभ दिला पाए यह अंदाज इससे लग सकता है कि कांग्रेस नीत केंद्र सरकार ने उत्तराखंड का विशेष पैकेज छीन लिया और राज्य की कांग्रेस सरकार और सांसद मूक दर्शक बने रहे। आज उत्तराखंड की गिनती तेजी से विकास की ओर बढ़ते राज्य और धामी देश के लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों मे सुमार हैं। धामी की समावेशी विकास की नीति का विपक्ष भी कायल रहा है और कई बार विपक्ष के बड़े नेता उनकी प्रसंशा भी कर चुके हैं। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पंवार एवं भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बत्र्वाल मौजूद थेे।
