जड़ी बूटी उत्पादन से आजीविका को करें दुगना: अमरदेई
जखोली के मखेत में एक दिवसीय जड़ी बूटी प्रशिक्षण संपंन
रुद्रप्रयाग। जिला भेषज सहकारी विकास संघ के तत्वावधान में मखेत में एक दिवसीय जड़ी बूटी का प्रशिक्षण शिविर संपंन हुआ, जिसमें किसानों को जड़ी-बूटी से होने वाले लाभ एवं उसके प्रति जागरूक किया गया। साथ ही बड़ी मात्रा जड़ी बूटी उत्पादन पर जोर दिया गया।
विकासखंड जखोली की ग्राम पंचायत मखेत में आयोजित शिविर प्रधान शशि रावत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने कहा कि जड़ी बूटी उत्पादन से हम अपनी आजीविका दुगनी कर सकते हैं। जनपद में बड़ी इलायची उत्पादन की प्रबल संभावनाएं हैं। किसानों ने बड़ी इलायची की व्यापक खेती कर अच्छी आमदनी प्राप्त की है। कहा की बड़ी इलायची उत्पादन कर आप अपनी आजीविका बढ़ा सकते हैं। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी कृषकों को जानकारी दी। शिविर में प्रगतिशील बड़ी इलायची के उत्पादक जयप्रकाश सेमवाल ने वैज्ञानिक विधि से रोपण से लेकर विपणन तक की जानकारी किसानों को दी।
प्रगतिशील कृषक हयात सिंह राणा ने भी जड़ी-बूटी उत्पादन की जानकारी कृषकों को दी। क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र भंडारी ने किसानों को बड़ी इलायची के साथ ही उद्यानिक फसलों के उत्पादन पर अधिक ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। संघ के सचिव एवं प्रबंध निदेशक वाचस्पति सेमवाल ने कहा कि जनपद बड़ी इलायची के उत्पादन में पूरे प्रदेश में आगे है। जनपद में अधिकांश किसान की ओर से बड़ी इलायची के पौध तथा फल विक्रय कर अपनी आजीविका को चलाया जा रहा है। सरकार किसानों की आय दुगनी करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। जिसके लिए किसानों को प्रतिवर्ष निःशुल्क सभी प्रजातियों के पौधे वितरित किए जाते हैं। योजना के तहत आगामी जुलाई में इच्छुक सभी कृषकों को बड़ी इलायची के पौधे निःशुल्क वितरित करेंगे। इस अवसर पर भेषज इकाई के जिला समन्वयक चंद्रवीर सिंह, बद्री-केदार मंदिर समिति के सदस्य रणजीत सिंह राणा, जयप्रकाश सेमवाल, अषाड़ सिंह राणा, हयात सिंह राणा, मुकेश सिलोडी समेत बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।