सीओ ने सुनी कोतवाली में कार्मिकों की समस्याएं
जवानों को दिए कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश,
रुद्रप्रयाग। पुलिस उपाधीक्षक ने कोतवाली रुद्रप्रयाग का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण कर जवानों को कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग से करने के निर्देश दिए। इस दौरान मालखाने में रखे लम्बित मालों का निस्तारण करने के लिए प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया। कोतवाली में नियुक्त कार्मिकों की समस्याएं भी सुनी, साथ ही उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने सर्वप्रथम आवासीय, अनावासीय भवनों, बैरकों, बालमित्र थाना कक्ष एवं भोजनालय का निरीक्षण किया गया। थाना परिसर की साफ-सफाई सही पाई गई। कोतवाली रुद्रप्रयाग को आवंटित सरकारी सम्पत्ति एवं मालखाने का निरीक्षण किया गया। थाने को आवंटित शस्त्रों का निरीक्षण पर शस्त्रों का रख-रखाव एवं साफ-सफाई सही पाई गई। उपस्थित कार्मिकों से शस्त्रों की हैंण्डलिंग कराई गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग को सभी कार्मिकों से नियमित रूप से शस्त्रों की हैंण्डलिंग कराए जाने एवं साप्ताहिक रूप से श्रमदान कर कोतवाली में शस्त्रों की साफ-सफाई करने को कहा। कोतवाली कार्यालय में संचालित सीसीटीएनएस पोर्टल सीएम हैल्पलाइन पोर्टल सहित अन्य ऑनलाइन पोर्टलों एवं कोतवाली अभिलेखों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कोतवाली रुद्रप्रयाग में नियुक्त कार्मिकों को यात्रा के द्वितीय चरण में पूर्ण मनोयोग से कार्य किए जाने तथा आगामी समय में होने वाले चुनावों के दृष्टिगत तैयारी की दशा में रहने को कहा गया। सभी कार्मिकों को जनता के साथ मधुर व्यवहार रखने तथा अपने कर्तव्य को पूर्ण ईमानदारी एवं लगन से करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक केशवानन्द पुरोहित, चौकी प्रभारी दुर्गाधार योगेश कुमार, उपनिरीक्षक सीमा चौहान सहित कोतवाली रुद्रप्रयाग का स्टाफ उपस्थित था।