विश्वकर्मा जयंती पर शस्त्र और मशीनों की पूजा-अर्चना
रुद्रप्रयाग। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पुलिस लाइन रतूड़ा समेत समस्त थाना व चौकियों में विधि-विधान के साथ शस्त्र, औजारों और मशीनों की पूजा-अर्चना की गई। इसके उपरान्त कार्मिकों को मिष्ठान वितरण किया गया।

विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से पुलिस कार्यालय स्थित संचार शाखा में पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल एवं संचार शाखा के सभी कार्मिकों की उपस्थिति एवं पुलिस लाइन रतूडा में प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन गणेश लाल बण्डवाल के नेतृत्व में शिल्प एवं यांत्रिक कला के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए। शास्त्रागार में विधिवत पूजन कर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष औजार रखकर विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर भगवान विश्वकर्मा से आशीर्वाद लिया। प्रतिवर्ष विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर छोटे-बड़े प्रतिष्ठानों, कारखानों और विशेष तौर पर औजारों, निर्माण कार्य से जुड़ी मशीनों और दुकानों आदि की पूजा की जाती है। दरअसल विश्वकर्मा यंत्रों का देवता भी माना जाता है। प्राचीन काल में देवी- देवताओं के महल और अस्त्र-शस्त्र भगवान विश्वकर्मा ने ही बनाए थे इसलिए इन्हें वास्तुकार और निर्माण का देवता कहा जाता है।


