केदारघाटी में बड़े पैमाने पर चलाया गया स्वच्छता अभियान
रुद्रप्रयाग में स्वच्छता रैली निकालकर जनपद वासियों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
स्वच्छता ही सेवा अभियान की थीम, कचरा मुक्त भारत
रुद्रप्रयाग। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जल शक्ति मंत्रालय स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) भारत सरकार की ओर से देशभर में ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ पखवाड़ा आयोजित हो रहा है। जिलाधिकारी डाॅ सौरभ गहरवार के निर्देशन में जनपद में भी स्वच्छता अभियान शुरू हो गए हैं। रविवार को जनपद के कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, ग्राम पंचायतों समेत केदारघाटी में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह अभियान गांधी जयंती यानी दो अक्टूबर तक चलेगा। इस साल के स्वच्छता ही सेवा अभियान की थीम कचरा मुक्त भारत है और इसके केंद्र में है संपूर्ण स्वच्छ गांव तथा साफ-सफाई को प्रत्येक व्यक्ति की जीवनशैली बनाना।

‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ पखवाड़े के तहत बाबा केदारनाथ धाम में सेक्टर अधिकारियों की अगुआई में नगर पंचायत केदारनाथ और सुलभ इंटरनेशनल के कर्मचारियों द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया। बाबा के दर्शनों को पहुचें श्रद्धालुओं ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया। वहीं स्थानीय व्यापारियों ने भी अपना सहयोग दिया। मंदिर परिसर एवं यात्रा मार्ग पर फैले प्लास्टिक कचरे को एकत्रित करते हुए लोगों ने यात्रा के दौरान कूड़ा न फैलाने की शपथ भी ली। मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार के निर्देशन में विकास भवन परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में कूड़ा भी एकत्रित किया गया।



नगर पालिका रुद्रप्रयाग की ओर से स्वच्छता रैली निकाल कर जनपद वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान के नारे लगाते हुए लोगों को अपने आसपास सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। ग्राम पंचायतों में युवक एवं महिला दलों की अगुआई में ग्रामीणों ने वृहद स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया।



वहीं ग्रामीणों ने पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए नियमित सफाई करने एवं दूसरों को जागरूक करने की शपथ भी ली। उधर, स्वजल विभाग ने ग्राम पंचायत भटवाडी सुनार में ग्राम वासियों के साथ स्वच्छता श्रमदान भी आयोजित किया। विकास खंड अगस्त्यमुनि, जखोली और ऊखीमठ खंड कार्यालयों में भी दिनभर विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान, रैली एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित हुए। नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल ने अगस्त्यमुनि पीजी कॉलेज में छात्र- छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए अपने जीवन में स्वच्छता का मंत्र अपनाने की अपील की। मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि आगामी दो अक्टूबर तक इसी तरह नियमित अभियान जनपद में चलाए जाते रहेंगे। नेहरू युवा केंद्र और राष्ट्रीय सेवा योजना रुद्रप्रयाग इकाइयों ने जवाड़ी बाई पास स्थित पार्क एवं आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया एवं स्थानीय लोगों को जागरूक किया।







