केदारनाथ धाम में धूमधाम से मनाया गया सीएम धामी का जन्मोत्सव
विभिन्न मंदिरों में की गई विशेष-अर्चना, भैरवनाथ में किया गया हवन
रुद्रप्रयाग। बद्री-केदार मंदिर समिति ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के अवसर पर केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना के साथ रूद्राभिषेक एवं हवन किया गया। इसके अलावा ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ, सिद्धपीठ कालीमठ समेत विभिन्न मंदिरों में भी विशेष पूजा अर्चना कर सीएम के आरोग्यता, दीर्घायु तथा प्रदेश के सुख-समृद्धि की कामना की गई।

श्री केदारनाथ धाम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर मंदिर समिति के वेदपाठियों ने उनके नाम गोत्र से भगवान केदारनाथ का रूद्राभिषेक किया। तथा वैदिक मंत्रों के साथ विशेष पूजा अर्चना कर हवन किया गया। सीएम धामी के आरोग्यता, दीर्घायु तथा प्रदेश के सुख-समृद्धि की कामना की गई। केदारनाथ स्थित भैरवनाथ मंदिर में वेदपाठियों ने पूजा-अर्चना तथा हवन किया। इसके अलावा पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ, सिद्धपीठ कालीमठ, द्वितीय केदार मद्महेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, त्रिजुगीनारायण मंदिर में भी विशेष पूजा-अर्चना कर अभिषेक किया गया। इस अवसर पर केदारनाथ के मुख्य पुजारी शिवलिंग, मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, कार्याधिकारी आरसी तिवारी, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, प्रबंधक अरविंद शुक्ला, ललित त्रिवेदी,मृत्यंजय हीरेमठ सहित सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
