जखोली ब्लॉक स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में 125 लोगों ने लिया भाग
रुद्रप्रयाग। स्वर्गीय कुलदीप सिंह चैहान विकासखण्ड स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता में 125 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतियां आयोजक समिति को जमा करवायी हैं। प्रतियोगिता संयोजक व नागेन्द्र इंका बजीरा के प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत व आयोजक स्वर्गीय कुलदीप सिंह चैहान के पिता सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य धूम सिंह चैहान ने बताया कि जखोली विकासखण्ड एक परिचय विषय पर आयोजित ब्लाॅक स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक समाजसेवी पूर्व प्रबन्धक ललिता भट्ट, राइंका डांगचैंरा के अंग्रेजी प्रवक्ता शिव सिंह नेगी, सेवानिवृत्त प्रअ उम्मेद सिंह रौथाण के साथ ही अंकेक्षक के रुप में नियुक्त ओंकारानन्द इंका जखोली की शिक्षिका सुशीला मेवाड़, नागेन्द्र इंका बजीरा के अंग्रेजी प्रवक्ता बीरेन्द्र सिंह राणा, कार्यक्रम संचालक शिक्षक गिरीश बडोनी व आनन्द सिंह चैहान द्वारा प्राप्त निबन्धों का ब्लाक सभागार में मूल्यांकन कार्य पूर्ण कर निर्णय सुरक्षित रखा गया है। उन्होंने बताया कि विजेताओं की घोषणा 26 दिसम्बर को ब्लाक सभागार में की जायेगी। उन्होंने कहा कि पांच श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 2100, 1500, 1000, 750, 500 रुपये नकद धनराशि के साथ ही स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट किया जायेगा और इसके अलावा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

