राहुल के कार्यक्रम को लेकर बैठक
रुद्रप्रयाग। कांग्रेस के रुद्रप्रयाग जनपद पर्यवेक्षक तिलक राज शर्मा की ओर से नौ दिसम्बर को जिला कमेटी की आयोजित बैठक में प्रतिभाग किया जायेगा। इस अवसर पर वे 16 दिसंबर को कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी की देहरादून में होने वाली आगामी रैली को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श करेंगे। तत्पश्चात वे महंगाई , भ्रष्टाचार और रोजगार के खिलाफ डीएम को ज्ञापन सौंपेंगे। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा ने सभी कार्यकर्ताओं से नौ दिसम्बर को अलकनंदा वेडिंग प्वाइंट रुद्रप्रयाग में प्रातः ग्यारह बजे बैठक में प्रतिभाग करने की अपील की है।
