रुद्रप्रयाग: शिक्षा संकल्प अभियान के तहत बुधवार को राइका खांकरा में पुलिस उपाधीक्षक गणेश लाल कोहली ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध एवं अन्य कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। साथ ही इस प्रकार की घटनाओं से बचने का अपील भी की।

विद्यालयी शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर विभिन्न विभागीय अधिकारियों को विद्यालय में जाकर छात्रों को आदर्श पाठ पढ़ाए जाने विषय को लेकर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग गणेश लाल कोहली ने राइका खांकरा भ्रमण कर छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। कोरोना महामारी के इस दौर में किस प्रकार से अपनी शिक्षा एवं विद्यालय की अन्य गतिविधियों को संपन्न कराने की जानकारी दी गई।

साथ ही छात्र-छात्राओं को लगातार बढ़ते हुए साइबर अपराध व ठगी को लेकर भी जागरूक किया गया। इसके दौरान छात्रों को निशुल्क कानूनी जानकारियां भी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अनिल बेंजवाल ने पुलिस विभाग का आभार जताया। साथ ही समय-समय पर इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम चलाने की अपील भी की। इस अवसर पर चौकी प्रभारी जवाड़ी बाईपास दिनेश सती सहित कुल 52 छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
