आउटसोर्सिंग भर्ती करने की विज्ञप्ति हो रही निरस्त
कृषि एवं उद्यान मंत्री से नियुक्ति देने की लगाई गुहार
प्रशिक्षित मालियों को नहीं मिल पा रही नौकरी
आउटसोर्सिंग भर्ती करने की विज्ञप्ति हो रही निरस्त
कृषि एवं उद्यान मंत्री से नियुक्ति देने की लगाई गुहार
श्रीनगर। राजकीय उद्यानों एवं पौधालयों चार सौ से अधिक माली की जरूरत होने पर उद्यान निदेशालय द्वारा आउटसोर्सिंग पर भर्ती करने के लिए निकाली गई विज्ञप्ति निरस्त होने से प्रदेश भर के मालियों में रोष बना हुआ है। कहा कि विभाग द्वारा प्रशिक्षण देने के बाद भी उन्हें नियुक्ति नहीं दी जा रही है, यहीं नहीं वर्षो बाद विज्ञप्ति निकली, किंतु उद्यान निदेशक द्वारा निरस्त की गई। जिससे मालियों के सम्मुख आर्थिक संकट गहरा गया है। मालियों ने प्रदेश के कृषि एवं उद्यान मंत्री से जल्द संज्ञान लेकर मालियों के रिक्त पदों को भरे जाने की मांग की है।

प्रदेश के चौबटिया रानीखेत में उद्यान निदेशालय विभिन्न राजकीय उद्यानों, पौधालयों में रिक्त 415 माली के पदों के लिए आउटसोर्सिंग विज्ञप्ति पिछले कई सालों बाद अप्रैल में जारी की गई, किंतु निदेशालय के निदेशक द्वारा अपरिहार्य कारणों का हवाला देकर माली के आउटसोर्सिंग वाली विज्ञप्ति ही निरस्त कर दी। मालियों का कहना है कि वर्ष 2015 में पहले उपनल के माध्यम से भी नौकरी कर चुके है, किंतु एक साल की सेवा के बाद उन्हें हटा दिया गया था। कहा कि मालियों को प्रशिक्षण भी दिया गया, किंतु पिछले साल प्रशिक्षण देने के बाद आज तक नौकरी नहीं मिल पायी है। मालियों ने सरकार से जल्द आउटसोर्स पर निकली भर्ती की विज्ञप्ति जल्द खोलते हुए नियुक्ति देने की मांग की है। कहा कि माली के रूप में टिहरी, खिर्सू, उत्तरकाशी आदि स्थानों पर कार्य कर चुके है, किंतु नियुक्ति ना मिले से घर में बैठे है, जिससे परिवार का भरण-भोषण भी नहीं हो पा रहा है। इधर इस संदर्भ में उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उक्त मामले में उद्यान सचिव को निर्देश देकर जल्द रिक्त पदों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरा जायेगा।


