गढ़वाल विवि के दीक्षांत सामरोह में राष्ट्रपति करेंगी शिरकत
गढ़वाल विवि का दीक्षांत समारोह आठ नवम्बर को
श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह आगामी 8 नवम्बर को आयोजित किया जायेगा। इस मौके पर देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू दीक्षा सामरोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। साथ ही उत्तराखंड के राज्यपाल सेनि. लेफ्टिनेंट गुरमित सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे।

राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए दीक्षांत समारोह को 55 मिनट में सपन्न किया जाएगा। इससे पूर्व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए आगामी 1 व 2 नवंबर को विशेष सुरक्षा टीम श्रीनगर पहुंचेगी। शुक्रवार को गढ़वाल विवि के कुलपति सभागार में पत्रकारों से वार्ता करती हुई गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अन्न्पूर्णा नौटियाल ने कहा कि सशक्त महिला समृद्ध राष्ट्र की थीम पर आधारित इस दीक्षांत समारोह में देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू बतौर मुख्य अतिथि शिरकत दीक्षार्थियों को अपाधि प्रदान करेंगी। जो कि गढ़वाल के लिए गौरव का क्षण होगा। कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि गढ़वाल विवि अपने 50 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है और इस अवसर पर देश की राष्ट्रपति का आगमन हो रहा है। कहा कि गढ़वाल विवि ने कोविड महामारी की भयवाद की स्थिति में भी दीक्षांत सामारोह को निरंतर करते हुए उसे ऑनलाइन और हाईब्रिड मोड में संपन्न कराने में सफल रहा है।
.jpg)
प्रो. नौटियाल ने कहा कि समारोह विवि के कुलाधिपति डा. योगेंद्र नारायण सिंह की अध्यक्षता में 55 मिनट में संपन्न होगा। जिसकों लेकर गढ़वाल विवि प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। उन्होने कहा कि आगामी 2 नवम्बर तक उपाधि ग्रहण करने के लिए पंजीकरण किया जायेगा। कुलपति प्रो. नौटियाल ने बताया कि समारोह में मेडल व गोल्ड मेडल पाने वाले मेधावी छात्रों की सूची को अंतिम रुप दिया जा रहा है। जिन्हें समारोह में सम्मानित किया जाएगा। कहा शोध छात्रों को दीक्षा दी जाएगी। इस मौके पर दीक्षांत समारोह के समन्वयक प्रो. वाईपी रैवानी ने बताया कि दीक्षा समारोह को ऑनलाइन और गढ़वाल विवि की वेबसाइट और यू-ट्यूब चैनलों में लाइव प्रसारण किया जायेगा। उन्होने बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। कहा कि दीक्षा सामरोह को सफल बनाने के लिए अलग-अलग समितियां भी बनाई गयी है। इस मौक पर प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट, मुख्य नियंता प्रो. बीपी नैथानी, मीडिया समन्वयक प्रो. एमएम सेमवाल, डा. साकेत भारद्वाज, डा. कपिल पंवार सहित आदि मौजूद थे।




